राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"दिल्ली से चोरी की थी, सॉरी..." ये तो गजब चोर निकले, माफी की पर्ची के साथ लावारिस हालत में छोड़ भागे स्कॉर्पियो

Bikaner Scorpio Car: देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कॉर्पियो कार चुराने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां चोरों ने दिल्ली से एक स्कॉर्पियो कार चुराने के बाद उसे बीकानेर के हाइवे पर एक ढाबे के...
02:42 PM Oct 14, 2024 IST | ALANKAR GOSWAMI

Bikaner Scorpio Car: देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कॉर्पियो कार चुराने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां चोरों ने दिल्ली से एक स्कॉर्पियो कार चुराने के बाद उसे बीकानेर के हाइवे पर एक ढाबे के पास माफी का नोट चिपकाकर छोड़कर चले गए. अब मिली जानकारी के मुताबिक अब कार के असली मालिक के पास सूचना पहुंच गई है और वह अपनी कार वापस लेने बीकानेर पहुंच गया है.

बता दें कि बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर नौरंगदेसर और गुसाइंसर के बीच पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार मिली जिसके पीछे शीशे पर चोरों का लिखा एक कागज चिपका हुआ था जिस पर लिखा था कि कि यह कार हमने दिल्ली से चुराई है, सॉरी, मैं भारत से प्यार करता हूं.

इस मामले की जानकारी देते हुए नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि रविवार सुबह जयपुर रोड हाइवे पर स्थित एक होटल के पास लावारिस हालत में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो मिली जिसके बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के संबंध में जानकारी हासिल की. वहीं पुलिस ने बताया कि गाड़ी के पीछे शीशे पर एक सफेद कागज पर कुछ मैसेज से साथ गाड़ी के नंबर लिखे हुए मिले.

चोरों ने पर्ची में लिखा - सॉरी

बता दें कि जयपुर हाईवे पर चोरी की स्कॉर्पियो लावारिस खड़ी मिली जिसमें गाड़ी के पीछे चिपकी पर्ची में लिखा था कि "यह गाड़ी दिल्ली के पालम से चुराई गई है और चोरों ने आगे पर्ची में सॉरी भी लिखा था. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नापासर थाने पहुंचाया और पुलिस ने गाड़ी की तलाशी भी ली. हालांकि गाड़ी के पीछे शीशे पर पर्ची चिपकी हुई देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

गाड़ी लेने पहुंचा असली मालिक

वहीं नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने आगे जानकारी दी कि जयपुर रोड पर ग्रीन गार्डन होटल के पास लावारिस हालत में मिली सफेद रंग की एसयूवी पर गाड़ी के पालम से चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद पर्ची पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर से डेटा निकाला गया जिसके बाद पता चला कि कार दिल्ली के पालम कॉलोनी के विनय कुमार के नाम से है.

Tags :
Bikaner Newsbikaner rajasthanbikaner rajasthan newsBikaner Scorpio Cardelhi scorpio carबीकानेरबीकानेर चोरीबीकानेर राजस्थानबीकानेर स्कॉर्पियोमाफीनामास्कॉर्पियो चोरीस्कॉर्पियो चोरी दिल्ली
Next Article