राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बीकानेर में राजघराने की जंग: देवस्थान विभाग ने बदला फैसला, BJP विधायक सिद्धि कुमारी को लगा बड़ा झटका

Bikaner Royal Family Dispute: बीकानेर के पूर्व राजघराने की संपत्ति विवाद में एक नया मोड़ आया है जहां बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को इस मामले में बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक देवस्थान विभाग ने सिद्धि कुमारी के...
12:33 PM Jan 02, 2025 IST | ALANKAR GOSWAMI

Bikaner Royal Family Dispute: बीकानेर के पूर्व राजघराने की संपत्ति विवाद में एक नया मोड़ आया है जहां बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को इस मामले में बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक देवस्थान विभाग ने सिद्धि कुमारी के हक में सुनाए गए अपने फैसले को पलट दिया है. वहीं अब नए आदेश के तहत राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी और हनुवंत सिंह को ट्रस्ट का ट्रस्टी मान लिया गया है.

इस फैसले से राज्यश्री के प्रभाव वाले ट्रस्ट को मजबूती मिल गई है और वह जूनागढ़, लालगढ़ सहित अन्य संपत्तियों पर अधिकार के साथ दौरा कर सकती है. दरअसल विभाग ने यह निर्णय बॉम्बे हाई कोर्ट के एक फैसले को आधार बनाते हुए सुनाया है.

राज्यश्री ने लगाए सिद्धि कुमारी पर गंभीर आरोप

राज्यश्री ने मीडिया से बात करते हुए अपनी भतीजी और बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी माता सुशीला देवी के निधन के बाद से सिद्धि कुमारी उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने पुलिस थानों में झूठे मामले दर्ज करवाने और जूनागढ़-लालगढ़ में बाउंसर खड़े करने का भी आरोप लगाया।

पांच ट्रस्टों पर बढ़ा विवाद

राजघराने की बेशकीमती संपत्तियों और पांच ट्रस्टों (महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट, महाराजा राय सिंह ट्रस्ट, करणी सिंह फाउंडेशन, करणी चैरिटेबल ट्रस्ट, महारानी सुशीला कुमारी ट्रस्ट) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पहले इन ट्रस्टों को राज्यश्री देखती थीं, लेकिन सुशीला कुमारी के निधन के बाद सिद्धि कुमारी ने इन्हें अपने अधिकार में ले लिया और ट्रस्टी बदल दिए।

देवस्थान विभाग का बदलता रुख

27 मई 2024 को देवस्थान विभाग ने सिद्धि कुमारी के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसमें पुराने ट्रस्टी हटाकर नए ट्रस्टी बनाए गए थे। लेकिन अब मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए देवस्थान विभाग ने पुराने ट्रस्टी—राज्यश्री कुमारी, मधुलिका कुमारी, और हनुवंत सिंह—को ही मान्यता दे दी है।

परिवार की इज्जत बचाने की अपील

राज्यश्री कुमारी ने कहा कि वह किसी भी विवाद से बचना चाहती हैं और परिवार की इज्जत को बरकरार रखना चाहती हैं। लेकिन दोनों पक्षों के बीच का यह विवाद राजघराने की आंतरिक लड़ाई को और उजागर कर रहा है।

अब क्या होगा?

दोनों पक्षों के दावों के चलते यह संपत्ति विवाद और गहरा गया है। अदालत और प्रशासन की जांच से ही तय होगा कि इन ट्रस्टों का भविष्य किसके हाथ में होगा। फिलहाल, राज परिवार की संपत्ति का यह विवाद पूरे बीकानेर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
बाइट राज्य श्री कुमारी सदस्य बीकानेर राज परिवार।

Tags :
Bikanerbikaner former royal familybikaner royal familybikaner royal family disputebikaner royal family dispute newsbikaner royal family newsBikaner Royal Family Property Disputemla siddhi kumari bikanerrajasthan royal family property disputeroyal family disputeबीकानेर पूर्व राजपरिवार में विवादबीकानेर रॉयल फैमिलीबीकानेर सिद्धि कुमारीराजघरानाविवादसंपत्ति
Next Article