• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: क्या बीकानेर के महाजन से लीक हो रही थी सेना की खुफिया जानकारी? सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

बीकानेर के महाजन से देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक होने का शक है, एक रेल कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है।
featured-img

Bikaner News Rajasthan:  राजस्थान के बीकानेर से देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं लीक होने का शक है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसीज अलर्ट हो गई हैं। (Bikaner News Rajasthan) जयपुर CID की टीम की ओर से महाजन रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है, सूत्रों के मुताबिक अब सुरक्षा एजेंसीज की ओर से इस रेल कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि क्या वाकई रेलवे कर्मचारी गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था?

रेल कर्मचारी पर सूचना लीक करने का शक !

बीकानेर में सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं लीक करने के संदेह में सीआईडी जयपुर की टीम ने महाजन रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई आईटी सेल के इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी पर शक हुआ। सूत्रों के मुताबिक CID टीम स्थानीय इंटेलीजेंस ब्यूरो की मदद से इस कर्मचारी को महाजन रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर लूणकरनसर ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अब आज शुक्रवार को उसे बीकानेर के संयुक्त पूछताछ केंद्र लाया जाएगा, जहां विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।

ई- मित्र संचालक से भी पूछताछ

गोपनीय सूचना लीक करने के संदेह से जुड़े इस मामले में एक ई-मित्र संचालक से भी पूछताछ की गई, जिसके मोबाइल पर पाकिस्तान से इंटरनेट कॉल ट्रेस हुई थी। हालांकि जांच में उसकी कोई संलिप्तता सामने नहीं आने पर उसे छोड़ दिया गया। ई-मित्र संचालक ने स्वीकार किया कि उसे दो-तीन बार व्हाट्सएप पर कॉल आए थे, जिनका उसने उत्तर दिया। मगर कोई वार्तालाप नहीं हुआ। इस बात की पुष्टि होने के बाद ई मित्र संचालक को छोड़ दिया गया।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महाजन फील्ड

बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। यहां सेना का युद्धाभ्यास और गोपनीय गतिविधियां होती रहती हैं। ऐसे में जब सुरक्षा एजेंसीज को यहां से संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने का इनपुट मिला, तो सुरक्षा एजेंसीज अलर्ट मोड पर आ गईं। पड़ताल में रेलवे कर्मचारी का जिक्र आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरु की है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि क्या वाकई में रेलवे कर्मचारी सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था?

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: बाबा श्याम का लक्खी मेला...आज शाम 5 बजे बाद होंगे दर्शन, बैंकॉक-इटली से आए फूल, AI बेस्ड पार्किंग

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज फिर बादल...10 जिलों में अंधड़-बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो