Bikaner: बीकानेर में तीन बच्चियों की मौत हादसा या लापरवाही? क्या बोले सांसद हनुमान बेनीवाल?
Bikaner News Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में सरकारी स्कूल में पानी की टैंक की छत टूटने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। (Bikaner News Rajasthan) अब यह मामला तूल पकड रहा है। नागौर से RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नागौर सांसद का कहना है कि जब तब लापरवाह अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
केडली गांव पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल
बीकानेर जिले के केडली गांव में सरकारी स्कूल में पानी के टैंक की छत टूटने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मौके पर पहुंचे और घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं और सरकार इस पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।
कार्रवाई नहीं होने तक देंगे धरना
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब तक लापरवाह अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही इस घटना को लेकर पूरे राजस्थान में आंदोलन छेड़ने की बात कही। बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को घेरते हुए कहा कि सवा साल में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सांसद ने कहा कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बेनीवाल ने हरसंभव लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
स्कूल में गई थी तीन बच्चियों की जान
बीकानेर जिले के नोखा तहसील के केड़ली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल में पानी के टांके की छत अचानक ढह गई। इस दौरान तीन छात्राएं इसकी चपेट में आ गईं और मलबे में दबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई। छह से आठ साल की उम्र की तीनों लड़कियां एक ही परिवार की थीं। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं सांसद इस घटना को लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: जल संरक्षण में मिसाल बना डूंगरपुर का मॉडल, ग्रामीणों ने मोरन नदी को किया पुनर्जीवित...अब सरकार ने दिया 50 लाख का बजट
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget: सरकारी- प्राइवेट जॉब, स्टार्ट अप को फंड...बजट में युवाओं को क्या मिला?
.