• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: अनोखी विदाई ! अंतिम संस्कार में चीखें ,रूलाई नहीं...फाग गीतों पर बजी चंग की थाप !

बीकानेर में होली रचनाकार को अनूठे अंदाज में अंतिम विदाई दी गई। अंत्येष्टि के दौरान श्मशान में चंग पर फागगीत गाए गए।
featured-img

Bikaner News Rajasthan: आमतौर पर श्मशान घाट में सन्नाटा, चीखें और गमगीन माहौल देखने को मिलता है, (Bikaner News Rajasthan) लेकिन बीकानेर के गवरा दादी श्मशान गृह में 5 मार्च 2025 को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां चंग धमाल और भजनों की स्वरलहरियों के बीच गुलाल उड़ाकर एक व्यक्ति की पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी गई।

होली के रसिया की अंतिम विदाई भी अनूठी

बीकानेर में माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ता और सर्राफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का अलसुबह करीब सवा तीन बजे निधन हो गया। वे फागोत्सव और भजनों के बड़े रसिया थे। उनके निधन से पूरा समाज शोक में डूब गया, लेकिन उनके चाहने वालों ने उन्हें उस अंदाज में विदाई दी, जैसा वे जीवनभर पसंद करते थे। उनकी अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह तक पहुंची।

श्मशान में बजा चंग, गाए फाग गीत

गवरा दादी शमशान में राजकुमार सोनी की पार्थिव देह का दाह संस्कार किया जा रहा था और दूसरी ओर सोनी सिंगी मोहल्ले के युवा चंग पर भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे। गुलाल उड़ाकर, ढोल-चंग बजाकर उन्हें विदाई दी गई। युवाओं का कहना था कि राजकुमार सोनी होली के रसिया थे, इसलिए उन्हें भजनों के साथ विदाई देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

होली और भजनों से था गहरा नाता

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल झूमर सोनी ने बताया कि राजकुमार सोनी पिछले 15 वर्षों से तेलीवाड़ा सराफा बाजार की ओर से श्रीलक्ष्मीनाथजी होली धमाल संग्रह में भजन लिखते आ रहे थे। इस संग्रह में होली धमाल भजनों के साथ गणगौर के गीत भी शामिल होते थे, जो उन्होंने रचे थे। खास बात यह थी कि वे होलाष्टक लगते ही रोज लक्ष्मीनाथजी मंदिर में दो घंटे तक भजनों की प्रस्तुति देते थे। राजकुमार सोनी पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे, मगर पूरा जीवन वह जिंदादिल रहे। अब उनकी अनूठी अंतिम विदाई भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 80 बीघा जमीन, 1.31 करोड़ कैश....ज्वैलरी-कार ! भांजी की शादी में 14 करोड़ का मायरा

यह भी पढ़ें: सांसद ने एसपी को भेजा वीडियो! आरोप... मेरे घर के बाहर खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा! जाने क्या है

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो