राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, घर में मिली पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की लाश...बदबू आने पर मचा हड़कंप!

बीकानेर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है, यहां पति-पत्नी और बेटी के सामूहिक आत्महत्या करने का मामला आया है।
10:30 AM Mar 20, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner News Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान से बदबू आ रही थी, (Bikaner News Rajasthan) इसके बाद इसे खोला गया तो लोगों को कलेजा कांप उठा। क्योंकि कमरे में पति-पत्नी और बेटी की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किए हैं और घटना की जांच की जा रही है।

परिवार ने कर ली सामूहिक आत्महत्या

यह दिल दहलाने वाली घटना बीकानेर शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन इलाके में हुई। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। वल्लभ गार्डन स्थित एक मकान से बदबू आ ही थी। इसके बाद आस पड़ौस के लोगों ने मकान मालिक के रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों से संपर्क नहीं हो पाया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस जब मकान में घुसी तो हैरान रह गई।

फंदे पर पिता, फर्श पर मां-बेटी की लाश

पुलिस को मकान के अंदर पति- पत्नी और बेटी की तीन लाश पड़ी मिली। जिनकी पहचान नीतिन खत्री, रजनी और जसिका के रूप में हुई। DSP सिटी विशाल जांगिड़ का कहना है कि जय नारायण व्यास कालोनी थाना में देर रात सूचना मिली थी कि चिराग होटल के पास एक मकान से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि नितिन खत्री पंखे के हुक से लटका हुआ है और उसकी पत्नी,पुत्री के शव नीचे फर्श पर पडे मिले।

आर्थिक हालात ठीक, आत्महत्या क्यों?

पुलिस के मुताबिक शव करीब दस दिन पुराने हैं। मौके पर एफ एस एल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। बताया जा रहा है कि नितिन वल्लभ गार्डन में ही बिजली की दुकान करता था। पड़ोसियों के अनुसार उसकी दुकान अच्छी चलती थी। जिसके चलते मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। वह मोहल्ले वालों से कम ही बोलता था। सीओ सिटी विशाल जांगिड़ का कहना है कि फिलहाल पुलिस मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पड़ताल कर रही हैं।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में कार पर पलटा ट्रोला...एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में गहलोत-राजे-पायलट का चुप्पी, बजट सत्र में सवालों की कमी, क्या है वजह?

Tags :
Bikaner NewsBikaner News RajasthanBikaner PoliceBikaner Suicide CaseRajasthan NewsRajasthan Policeबीकानेर न्यूजबीकानेर न्यूज राजस्थानबीकानेर में परिवार ने की सामूहिक आत्महत्याराजस्थान न्यूज़

अन्य खबरें

Next Article