Rajasthan: डेंगू से बीकानेर में महिला कांस्टेबल की मौत...अब तक एक हजार बीमार, कैसे करें बचाव ?
Bikaner News Rajasthan: राजस्थान में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है, बीकानेर में एक महिला कांस्टेबल की डेंगू से मौत हो गई। (Bikaner News Rajasthan) महिला कांस्टेबल को 20 दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था, इस बीच उनकी मौत हो गई। डेंगू का कहर इस कदर है कि बीकानेर के PBM अस्पताल में इस सीजन में एक हजार रोगी आ चुके हैं।
डेंगू से महिला कांस्टेबल की मौत
बीकानेर में डेंगू से महिला कांस्टेबल की मौत हो गई। महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध बीकानेर के बम्बलू गांव की रहने वाली थीं, पुलिस लाइन में तैनात थीं। 20 दिन पहले सीता को बुखार आया था। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स से परामर्श लिया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर सीता को बीकानेर के PBM अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान सीता की मौत हो गई।
डेंगू से अब तक 1 हजार बीमार
राजस्थान में डेंगू कितनी रफ्तार से कहर बरपा रहा है, इसकी बानगी बीकानेर के PBM अस्पताल में देखी जा सकती है। जहां इस साल अब तक डेंगू के एक हजार से ज्यादा मरीज आ चुके हैं। इनमें बीकानेर के साथ ही चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ से आने वाले मरीज भी शामिल हैं। लगातार बढ़ती डेंगू मरीजों की तादाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर काम कर रहा है।
क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव?
डेंगू में तेज बुखार के साथ सर्दी लगती है, इसके अलावा आंख के पास दर्द, उल्टी आने जैसी शिकायत होती है। सिर और मांसपेशियों में दर्द के साथ कई बार शरीर पर लाल निशान बन जाते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरु करना चाहिए। डेंगू रोग से बचने के लिए मच्छरों से बचाव जरुरी है। इसलिए घर के खिड़की- दरवाजों पर नेट लगाएं, जिससे मच्छर अंदर ना आ सकें। फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें, रात को सोते समय मच्छरजाली लगाकर सोएं। पर्याप्त नींद लें और लिक्विड डाइट जरुर लें।
यह भी पढ़ें:बाप रे बाप! इतना सोना! इनकम टैक्स की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती, अधिकारियों के उड़े होश
यह भी पढ़ें:सर मिर्जा इस्माइल: जयपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला मुस्लिम दीवान, जानें कैसे संवारी थी
.