• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: पूर्व ऊर्जा मंत्री का बिजली विभाग के खिलाफ धरना ! बीकानेर में किसान की मौत पर बवाल

बीकानेर में बिजली लाइन गिरने से खेत में किसान की मौत हो गई। मामले में पूर्व ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग को कोसा।
featured-img

Bikaner News Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में एक किसान की मौत पर जमकर बवाल हुआ। पूर्व ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।(Bikaner News Rajasthan) परिजन भी मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने की मांग कर रहे हैं। यह पूरा बवाल एक किसान की मौत के बाद देखने को मिला। जिसकी मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

बिजली लाइन खेत में गिरी, किसान की मौत

बीकानेर में खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान खेत से गुजर रही बिजली की 11 हजार केवी की लाइन टूटकर गिर गई। इससे खेत में करंट फैल गया और किसान करंट की चपेट में आने से झुलस गया। किसान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

पुरानी लाइन होने की वजह से हादसे !

किसान की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक आश्रित को उचित मुआवजा और संविदा पर नौकरी देने की मांग की। इधर पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि खेतों से गुजर रही बिजली लाइन काफी पुरानी हैं, जिनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। मगर किसान की मौत के बाद भी विभाग सतर्क नहीं हो रहा है।

धरने पर बैठ गए पूर्व ऊर्जा मंत्री

पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंस भाटी ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे और संविदा पर नियुक्ति की मांग की है। घटना के बाद पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया और सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी सहित सैंकड़ों ग्रामीण मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'डीग बचा तो सांचौर भी बचेगा' जिले का दर्जा छीनने पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का तल्ख बयान 

यह भी पढ़ें: अलवर में तेंदुआ का आतंक! RR कॉलेज कैंपस में बढ़ी चिंता, वनमंत्री के घर के पास दिखा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो