• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश...! मकान से आ रही थी आवाज, पुलिस पहुंची तो क्या मिला?

बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश का मामला आया है, पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ की, कुछ साहित्य भी जब्त किया है।
featured-img

Bikaner News Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में धर्मांतरण की साजिश का मामला आया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। (Bikaner News Rajasthan) बताया जा रहा है कि एक मकान में काफी दिनों से ऐसी गतिविधियां चल रही थी, आज फिर यहां कुछ बाहरी लोग पहुंचे तो स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची...

बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश !

यह मामला बीकानेर के बंगालानगर का बताया जा रहा है। यहां कुछ लोगों ने एक मकान किराए पर लिया हुआ है। आज कुछ लोग इस मकान में इकट्ठा हुए, इनमें पुरुषों के अलावा महिला और बच्चे भी थे। कुछ गंभीर बीमार लोग भी इस मकान पर पहुंचे। इसके बाद मकान से प्रेयर की आवाज आने लगी। जिसे सुनकर स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। लोगों का कहना है कि यहां गरीब लोगों को लाकर धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था।

पुलिस पहुंची तो मकान में क्या मिला?

पुलिस के मुताबिक लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे। यहां से ईसाई मिशनरी का साहित्य मिला है, कुछ लोग भी मिले, जिनसे आरोपों के बारे में पूछताछ की जा रही है। लोगों का कहना है कि प्रलोभन और बीमारी ठीक करने का झांसा देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था। कुछ लोगों को पैसों का लालच देकर भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस मकान में काफी दिनों से इस तरह की गतिविधियां चल रही थीं, इस बार स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए तो मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: संयम पथ पर राजस्थान की चार बेटियां...सैकड़ों किमी पैदल चलीं, घर वालों को मनाया, अब दीक्षा

यह भी पढ़ें: New Delhi Stampede:  दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ वाली रात क्या हुआ ? प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो