राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner News: बीकानेर में चोरों का नया कारनामा, खुदी ही पुलिस बुलाकर की अपनी गिरफ्तारी की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

Bikaner News: क्या आपने कभी चोरी करने गए चोरों को खुद पुलिस बुलाने के बारे में सुना है? जाहिर तौर पर आपका जवाब होगा कि चोरी करने गया चोर भला खुद ही पुलिस को क्यों बुलाएगा। लेकिन राजस्थान के बीकानेर...
02:11 PM Aug 31, 2024 IST | Ritu Shaw

Bikaner News: क्या आपने कभी चोरी करने गए चोरों को खुद पुलिस बुलाने के बारे में सुना है? जाहिर तौर पर आपका जवाब होगा कि चोरी करने गया चोर भला खुद ही पुलिस को क्यों बुलाएगा। लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले (Bikaner News) से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां चोरों ने खुद को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन करके अपनी लोकेशन बताई और उन्हें बचाने के लिए गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीती रात दो चोरों को गांव वालों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर डरे हुए चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को फ़ोन कर दिया। घटना बीती रात कोलायत में हुई। दो चोर चोरी की नियत से एक घर में घुसे थे, तभी गांव वालों ने शक होने पर उन्हें धर दबोचा। ग्रामीणों को आक्रामक देखकर घबराए हुए चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से वहां जल्द से जल्द आने की गुहार लगाई। गांव वालों ने भी पुलिस को चोरों के पकड़े जाने की सूचना दे दी। दोनों तरफ से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चोरों को कमरे से बाहर निकालकर कोलायत थाने लेकर आई।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों चोर शातिर किस्म के हैं। इनमें से एक चोर सरदार शहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंजाब का है। दोनों पर चोरी और नकबजनी के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Air Exercise in Jodhpur: वैश्विक हवाई अभ्यास 'तरंग शक्ति 2024' का उद्घाटन, 8 देशों के लड़ाकू विमान करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Tags :
Bikaner Newsbikaner news in hindiThieves in bikaner called police to arrest themचोरों ने खुद बुलाई पुलिसबीकानेर में चोरी करने गए चोरों ने पुलिस से लगाई गिरफ्तारी की गुहारबीकानेर में चोरों ने खुद ही करवाया खुद को गिरफ्तार
Next Article