Bikaner News: कुत्तों ने दो महीने की मासूम को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट, मां गई थी दूध लेने, पीछे से हो गई दर्दनाक घटना
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहलाने वाली घटना (Bikaner News) सामने आई है। यहां आवारा कुत्तों ने एक दो महीने की मासूम बच्ची की नोच-नोच कर जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुत्तों के हमले में बच्ची के रोने लगी। इसे सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन एक कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाकर भाग गया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने पीछा कर बच्ची को छुड़वाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
पिता मजदूरी पर और मां दूध लेने गई थी
खबरों के मुताबिक बीकानेर के रिडमलसर से बदरासर के बीच एक मजदूर कोजूराम अपने परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहता है। बुधवार दोपहर कोजूराम मजदूरी करने गया था। पीछे से नन्ही जान को पालने में लिटाकर उसकी पत्नी भी दूध लेने चली गई। इसी दौरान सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने झोपड़ी में घुसकर बच्ची को नोचना शुरू कर दिया। कुत्तों के काटने से बच्ची के चेहरे और पेट पर जानलेवा घाव हो गए। जब तक पड़ोसियों ने मासूम को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया, देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची की मां की रो-रोकर हालत खराब हो गई। आपा-धापी में परिजन बच्ची को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहला मामला नहीं
प्रदेश की तरह बीकानेर में भी आवारा कुत्तों के व्यवहार में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले भी आवारा कुत्ते कई मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं। इससे पहले सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पास कुत्तों ने इसी तरह एक मजदूर परिवार के ही बच्चे शिकार बनाया था। इसके अलावा सदर थाना इलाके में स्थित आर्मी एरिया में कुछ महीने पहले ही आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं, पांचू थाना क्षेत्र में आंगन में खेल रही बच्ची पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया था।
यह भी पढे़ें: Rakshabandhan Special Train: राखी के पहले बहनों को रेलवे से मिला स्पेशल ट्रेन का गिफ्ट, जानें इनके रूट्स