• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: आग में फूंक गई करोड़ों की सरकारी सब्सिडी, छतरगढ़ बायोमास प्लांट में भभकी भीषण आग

प्लांट के अंदर रखे पराली के भारी स्टॉक में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.
featured-img

Bikaner News: बीकानेर जिले के छतरगढ़ बायोमास प्लांट में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. रात करीब 12 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जहां आग पराली कचरे के स्टॉक में लगी जो तेजी से फैल गई. प्लांट के अंदर रखे पराली के भारी स्टॉक में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

फायर सेफ्टी सिस्टम के अभाव और संसाधनों की कमी के चलते आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं तेज हवाओं के कारण आग और विकराल होती गई जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका है. इस मौके पर पहुंचे छतरगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश की.

5 दमकलों ने पाया आग पर काबू

वहीं इस हादसे में प्लांट के आसपास काम करने वाले कई मजदूरों की जान संकट में आ गई लेकिन छतरगढ़ सरपंच और कई स्थानीय साहसी लोगों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर निकाला जहां नींद में सो रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया. इधर आग के फैलने की सूचना मिलने के बाद बीकानेर और अनूपगढ़ से आई 5 दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

करोड़ों की सरकारी सब्सिडी से बना प्लांट

बता दें कि इस प्लांट को करोड़ों रुपये की सरकारी सब्सिडी से तैयार किया गया, लेकिन फायर फाइटिंग जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दी गई, जो प्रबंधन की घोर लापरवाही को दिखाता है. वहीं आसपास के ग्रामीण आग की भयावहता को देखकर सहमे हुए हैं. स्थानीयों का कहना है कि यह हादसा एक गंभीर और विकराल रूप ले सकता था क्योंकि प्लांट में आग से बचने के लिए कोई पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे. अगर समय रहते आग को नियंत्रित नहीं किया जाता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी क्योंकि इसके पास ही छतरगढ़ कस्बा है जहां हजारों लोग रहते हैं.

-(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो