बीकानेर में सरपंच की खुलेआम दबंगई, बिजली कर्मी को पहले दी गंदी गालियां....फिर लात-मुक्कों से बेरहमी से पीटा
Bikaner Sarpanch Video: बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से एक सरपंच का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां खुलेआम सरपंच की दबंगई देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने बीच सड़क पर खुलेाम बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की है. वहीं इस दौरान सरपंच ने बिजलीकर्मी को कई भद्दी गलियां भी दी. सरपंच की मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव में 132 KV जीएसएस के निर्माण को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है जहां शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने सरकारी प्रस्ताव के तहत स्टेट हाइवे के पास गोचर भूमि पर जीएसएस निर्माण की सहमति लेने के लिए वार्ड पंचों के साथ बैठक की जिसमें 9 में से 7 वार्ड पंचों की सहमति के बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया था.
सरपंच ने गाड़ी ओवरटेक कर रोका
बता दें कि बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता नारायण शुक्ला पंचायत समिति के विकास अधिकारी (VDO) मनोज धायल के निर्देश के बाद वहां जमीन का टेक्निकल निरीक्षण करने गए थे और उनके साथ पंचायत समिति के पीओ गिरधारीदास और ग्राम विकास अधिकारी मधु ओझा भी थे. इसके बाद जेईएन नारायण शुक्ला जमीन का टेक्निकल निरीक्षण कर पंचायत समिति की सरकारी गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे.
इस दौरान तोलियासर गांव के पास उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई और ओवरटेक करके रोका गया. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता को गला पकड़कर नीचे उतारकर उतारा गया और उनके साथ गाली-गलौच कर जोरदार मारपीट की गई.
पुलिस तक पहुंचा मामला
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट के आरोपी सरपंच और उसके बेटे को थाने लेकर पहुंची. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता की ओर से मामले की लिखित रिपोर्ट दी गई जहां ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी एवं उनके पुत्र बुधराम गांधी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.