राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner Model Death: मॉडल की हत्या या आत्महत्या? अभी तक नहीं हुआ खुलासा, युवक को नहीं आया होश

Bikaner Model Death: बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके में मॉडल इशप्रीत का शव फांसी से फंदे से लटका हुआ मिला था। वहीं मॉडल की लाश के पास ही युवक भी अचेत अवस्था में मिला था। जिसे पुलिस...
04:02 PM Jul 28, 2024 IST | Asib Khan

Bikaner Model Death: बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके में मॉडल इशप्रीत का शव फांसी से फंदे से लटका हुआ मिला था। वहीं मॉडल की लाश के पास ही युवक भी अचेत अवस्था में मिला था। जिसे पुलिस ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक को अभी तक होश नहीं आया है और डॉक्टरों ने उसे नॉट फिट बताया है। मॉडल की मौत के कारणों का अभी तक सही से पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है। युवक के होश में आने के बाद पुलिस पूछताछ करेगी और तभी मॉडल के मौत के कारणों का सही से पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद की थी।

लिव-इन में रह रहे थे युवक-युवती

बता दें कि युवक और मॉडल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के घरवालों को इस बात का पता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 25 जुलाई को भी दोनों साथ ही थे। वे दोनों केशवकुंज में बने उस मकान में साथ थे, मकान में मॉडल इशप्रीत का शव लटका हुआ मिला था। वहीं युवक पास ही में अचेत अवस्था में मिला था।

मॉडल के पिता ने दर्ज कराया मामला

मॉडल की हत्या होने के बाद उसके पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता के द्वारा दी गई तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

अपराधिक प्रवृत्ति का है युवक

पुलिस के अनुसार युवक एक अपराधिक प्रवृति का है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। शहर के कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूटपाट और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज है। तो वहीं ईशप्रीत मॉडलिंग के साथ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर भी थी। वह सोशल मीडिया पर रिल्स बनाती थी। उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़े- बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Rehman-Mahwish Love Story: रहमान-महविश की लव स्टोरी में आया नया मोड़, पहली पत्नी ने महविश पर लगाया यह आरोप...

Tags :
Bikaner crime newsBikaner Model DeathBikaner Model SuicideBikaner Newsbikaner news in hindiBikaner PoliceBikaner Police Expose Murderleatest bikaner news modal murderRajasthan Crime Newsइशप्रीत कौरबीकानेर मॉडल हत्याबीकानेर समाचारमॉडल हत्या
Next Article