राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया बीकानेर का दौरा, मंकीपॉक्स संक्रमण पर जताई चिंता

Bikaner: अलंकार गोस्वामी। चिकित्सा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार को बीकानेर (Bikaner) दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मंकीपॉक्स...
07:26 PM Sep 10, 2024 IST | Ritu Shaw

Bikaner: अलंकार गोस्वामी। चिकित्सा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार को बीकानेर (Bikaner) दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मंकीपॉक्स (Monkeypox) से सावधानी और गंभीरता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मंकीपाक्स को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्र सरकार द्वारा मंकी पाक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके बाद राज्य सरकार भी सावधानी बरत रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सावधानी के तौर पर कुछ उपाय किए जा रहे हैं। राज्य के सभी एयरपोर्ट पर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है

अफ्रीका महाद्वीप के देशों समेत एशियाई देशों में फैल रहे मंकी पॉक्स वायरस के केस को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल मंकी पॉक्स का भारत में तो कोई केस सामने नहीं आया है।

 

मंकीपॉक्स कैसे फैलता है?

एमपॉक्स (Mpox), जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है, मुख्य रूप से संक्रमित लोगों या उनके गंदे कपड़ों या चादरों के साथ त्वचा से त्वचा के संपर्क के माध्यम से फैलता है। यह अक्सर दिखाई देने वाले त्वचा के घावों का कारण बनता है, जिसके कारण लोगों को दूसरों के साथ निकट संपर्क बनाने से बचना चाहिए। सुरक्षित रहने के लिए, विशेषज्ञ एमपॉक्स जैसे घावों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट शारीरिक संपर्क से बचने, उनके बर्तन, कपड़े या चादरें साझा न करने और नियमित रूप से हाथ धोने जैसी अच्छी स्वच्छता बनाए रखने की सलाह देते हैं। संक्रमण के लिए संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक निकट संपर्क की आवश्यकता होती है और यह आम तौर पर यौन मार्ग, शरीर/घाव के तरल पदार्थ के साथ सीधे संपर्क, या संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़े/लिनन के माध्यम से होता है।

यह भी पढ़ें: Sanchore: नेकी का एक ऐसा व्हाट्सअप ग्रुप, जो गरीब और जरूरतमंदों की कर रहा हर संभव मदद

Tags :
Bikanerbikaner hindi newsBikaner Latest Newsbikaner news in hindiHealth Minister Gajendra Singh Khinswar​MonkeypoxMonkeypox SymptomsWHO declared Monkeypox global public health emergencyगजेंद्र सिंह खींसवारमंकीपॉक्स का उपचारमंकीपॉक्स कैसे फैलता हैमंकीपॉक्स से कैसे बचें
Next Article