Bikaner: कोलायत के कपिल सरोवर में मिले युवक-युवती के तैरते हुए शव, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने का अंदेशा!
Bikaner: कोलायत के कपिल सरोवर में आज दोपहर युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोलायत थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि दोनों शव गऊ घाट के पास मिले है। पुलिस ने परिजनो को सूचना कर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। दोनो शवों की पहचान भी हो गयी है। जिसमें युवक की गुमशुदगी गंगाशहर थाने में दर्ज है और युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं थी।
युवक की पहचान बीकानेर के सुजानदेसर निवासी केवलचंद पुत्र शिवराज नायक के रूप में हुई है। युवक शादीशुदा था और उसके एक लड़का भी है। युवक 21 अगस्त को घर से निकला था। जिसकी 23 अगस्त को उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज की गयी है। वहीं युवती की पहचान सुरधना देशनोक के रहने वाली मनीषा के रूप में हुई है। युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
कोलायत थानाधिकारी लखविंद्र सिंह के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। दोनों के शव तालाब में तैरते हुए दिखे, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आमजन की मदद से पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि 24 घंटे पहले इनकी मौत हुई है। तालाब के पास बनी पत्थर की कुर्सी पर दोनों के आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। थानाधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक केवलचन्द शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। वहीं मृतका अविवाहित थी। दोनों की आपस में रिश्तेदारी भी बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 27 अगस्त को नहीं चलेंगी निजी बस ! 24 मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे बस ऑपरेटर्स
.