• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Bikaner Crime News: शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की लाश उसके प्रेमी के घर पर लटकी मिली है। वहीं युवती की लाश के पास ही युवक भी अचेत...
featured-img

Bikaner Crime News: शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की लाश उसके प्रेमी के घर पर लटकी मिली है। वहीं युवती की लाश के पास ही युवक भी अचेत अवस्था में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया और युवक को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी मिली है।  मृतक युवती की पहचान ईशप्रीत कौर पुत्री गुरुदीप सिंह निवासी खतूरिया कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों पिछले कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

लिव-इन में रह रहे थे युवक-युवती

बता दें कि पिछले कई सालों से युवक और युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के घरवालों को इस बात का पता था। बताया जा रहा है कि युवती मॉडल, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर है। दरअसल, युवक की दादी का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था। कल दादी का बारहवें का भोजन था, इस कारण से युवक के परिजन उसे ढूंढ रहे थे। युवक के दोस्तों से पता करने पर उसने बीकाजी की फैक्ट्री के भैरूं जी के मंदिर के पास बने अपने मकान का पता बताया। उसके दोस्त उसके बताए पते पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख हैरान हो गए।

दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना

युवक के दोस्त जब उसके बताए पते पर पहुंचे तो वहां की हालात देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया तो वहीं युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर युवती के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है अभी कुछ दिन पहले ईशप्रीत ने जयराज को महंगी गाड़ी भी गिफ्ट की थी।

अपराधिक प्रवृत्ति का है युवक

पुलिस के अनुसार युवक एक अपराधिक प्रवृति का है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। शहर के कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूटपात और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज है। तो वहीं ईशप्रीत मॉडलिंग के साथ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर भी थी। वह सोशल मीडिया पर रिल्स बनाती थी। फिलहाल पुलिस ने ईशप्रीत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- Churu News: सीमा हैदर के बाद अब महविश को भाया हिंदुस्तानी दूल्हा, घर बसाने सरहद पार कर पहुंची चुरू

यह भी पढ़ें- Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो