• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा...! दो भाइयों सहित चार की मौत

बीकानेर में NH पर स्कॉर्पियो बाइक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, बाइकसवारों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
featured-img

Bikaner Accident News: राजस्थान के बीकानेर में नेशनल हाई-वे पर भीषण हादसे का मामला सामने आया है। (Bikaner Accident News)यहां स्कॉर्पियो कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में दो भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाए गए। अब पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, इसके साथ ही स्कॉर्पियो चालक की तलाश भी जारी है।

स्कॉर्पियो- बाइक की भिड़ंत, 4 की मौत

बीकानेर में यह दर्दनाक सड़क हादसा नाल थाना इलाके में नेशनल हाई-वे पर शनिवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार नेशनल हाई-वे से गुजर रहे थे। तभी अचानक एक स्कॉर्पियो कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी।  इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए हैं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी

बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में नाल निवासी कोजूराम पुत्र बिरजू राम, गोरधन पुत्र चोरूराम, राहुल पुत्र चोरूराम और ओमप्रकाश की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो कार काफी रफ्तार में थी। वह इतनी तेजी से आई कि बाइक सवार को संभलने का मौका भी नहीं मिला। हादसे में जान गंवाने वाले गोरधन और राहुल सगे भाई थे, जिनकी एक साथ मौत से परिवार ही नहीं पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।

स्कॉर्पियो चालक को तलाश रही पुलिस

बीकानेर में हुए इस सड़क हादसे को लेकर नाल थाना पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है, अब हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की टीम स्कॉर्पियो चालक की तलाश में भी जुटी हुई हैं। इधर, लोगों ने हादसे के बाद तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की। लोगों ने कहा कि हाई- वे पर कई वाहन चालक वाहनों को बहुत तेज स्पीड में दौड़ाते हैं, स्पीड कंट्रोल के लिए पुलिस को कदम उठाने चाहिए।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी छोड़ा...! डॉ. किरोड़ी लाल मीना की फिर क्यों चर्चा? 

यह भी पढ़ें: सूरत अग्निकांड में राजस्थानियों को करोड़ों का नुकसान ! CM भजनलाल, पूर्व सीएम राजे-गहलोत ने की मदद की मांग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो