Bikaner: बीकानेर में कार पर पलटा ट्रोला...एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
Bikaner Accident News: राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। (Bikaner Accident News) सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जो कार से आ रहे थे। रास्ते में इनकी कार पर ट्रोला पलट गया। जिसके चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
चलती कार पर पलटा राख से भरा ट्रोला
यह भीषण हादसा बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुआ। देशनोक पलाना ओवरब्रिज पर राख से भरा एक ओवरलोड ट्रोला अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल सुनील यादव के मुताबिक कार बीकानेर से नोखा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्रोला असंतुलित होकर कार पर पलट गया।
कार सवार छह लोगों की मौत
देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले हटवाया। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों में अशोक (45) पुत्र जगनाथ नाई, मूलचंद (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई, श्यामसुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम नाई और करणीराम (50) पुत्र मोहनराम नाई बताए जा रहे हैं।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
इस हादसे में मरने वाले सभी छह लोग नोखा के रहने वाले थे और बीकानेर में किसी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे। एसडीएम कविता गोदारा ने बताया कि हादसे में मृतक लोगों के शवों का आज गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं हादसे के कारणों की जांच भी चल रही है।
(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jaipur Best Restaurants: जयपुर में दुनिया भर के स्वाद का नया ठिकाना, मर्लो एंड कंपनी ने खोला अपना पहला रेस्टोरेंट
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में पानी पर भी पहरा...विधानसभा में विपक्ष ने उठाए सवाल ! अब सरकार ने लिया यू टर्न ?