राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: बिजयनगर ब्लैकमेल-रेप कांड के खिलाफ आक्रोश...आज अजमेर बंद, सड़कों पर प्रदर्शन !

बिजयनगर ब्लैकमेल- रेप केस के विरोध में आज अजमेर बंद है, लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
12:22 PM Mar 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bijaynagar Blackmail Case Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप का मामला लगातार गरमा रहा है। (Bijaynagar Blackmail Case Rajasthan) इस घटना के विरोध में आज अजमेर बंद का आह्वान किया गया है। जिसके चलते अजमेर के सभी बाजार पूरी तरह बंद हैं, सड़कों पर लोग आक्रोश प्रदर्शन कर ब्लैकमेल और रेप कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आज बंद रहे अजमेर के बाजार

राजस्थान के ब्यावर के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप की घटना के विरोध में आज अजमेर शहर बंद है। एक दिन पहले ही अजमेर बंद का आह्नान किया गया था, जिसकी वजह से आज सुबह से ही अजमेर के बाजार नहीं खुले हैं, बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार बंद होने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम ही हो रही है। सड़कों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अजमेर शहर में बाजार बंद होने के साथ ही लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर इस घटना पर आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। दरगाह बाजार के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की। इधर, बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया। वहीं बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

क्या है बिजयनगर ब्लैकमेल- रेप केस?

अजमेर के बिजयनगर में 15 फरवरी को स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। जब एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद चार और लड़कियों के परिजन सामने आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, इसके साथ ही धर्मांतरण का दवाब डाल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है। इधर, इस घटना के विरोध में लगातार लोग आक्रोश जता रहे हैं और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Tonk: 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर लगाई फांसी...करंट से कैसे बचा? टोंक पुलिस भी हैरान

यह भी पढ़ें: Jodhpur: टैबलेट खोलेगा अनीता चौधरी की हत्या का राज? CBI टीम को ब्यूटीपार्लर से मिला पुराना फोन

Tags :
Ajmer Market ClosedAjmer NewsBijay nagar newsBijaynagar beawarBijaynagar Blackmail Case buldozer actionBijaynagar Blackmail Case RajasthanBijaynagar CafeBijaynagar Crime newsRajasthan Newsअजमेर न्यूजबिजयनगर केस में अजमेर बंदबिजयनगर ब्लैकमेल कांडबिजयनगर ब्लैकमेल रेप केस
Next Article