सीएम को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आया बड़ा अपडेट, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कैदी के मोहल्ले का रहने वाला हैं व्यक्ति
Threat To CM Bhajanlal: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। श्यालावास जेल में सिम उपलब्ध कराने वाले संदिग्ध राजेंद्र महावर को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र महावर जेल में कैदियों को काम सीखाने जाता था। जेल में पॉक्सो (Posco) में सजा काट रहे रिंकू को राजेंद्र महावर ने सिम उपलब्ध कराई थी और राजेंद्र महावर ने कैदी रिंकू की मां के नाम से सिम को निकलवाया था। जेल प्रबंधन ने पापड़दा थाने में राजेंद्र महावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कैदी रिंकू और राजेंद्र महावर एख ही मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं।
सीएम को मिली थी जान से मारने की धमकी
दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी दी। जेल से धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और वहां पहुंची। जेल में पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया। इस दौरान पुलिस को कई मोबाइल भी बरामद हुए हैं। सीएम को जान से मारने की धमकी भरा फोन आ के बाद पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमें सामने आया कि धमकी जेल में रेप के आरोप में बंद एक कैदी द्वारा दी गई है।
जेल अधीक्षक सहित 3 सस्पेंड
बता दें कि इस मामले में डीआईजी जेल मोनिका अग्रवाल ने जेल के कार्यवाहक अधीक्षक कैलाश प्रसाद, जेलर बिहारी और जेल मुख्य प्रहरी अवधेश को निलंबित कर दिया। सीएम को धमकी भरा कॉल करने के मामले में अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
6 महीने पहले भी सीएम को जेल से मिली थी धमकी
गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थई। जिसमें जयपुर की सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद एक कैदी ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी और इसके बाद उसने फोन स्वीच ऑफ कर लिया। बाद में पुलिस ने मामले की जांच की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली। यह आरोपी पॉक्सो के मामले में जेल में बंद था।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, जेल से आया धमकी भरा कॉल !