• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भीलवाड़ा के प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में बड़ी वारदात, चोरों ने उड़ाया 60 लाख का माल...महिलाओं के वेश में घुसे थे बदमाश

हमीरगढ़ के प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में चोरी की वारदात होने के बाद श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया है.
featured-img

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में सक्रिय चोर गिरोह ने एक बाद फिर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी। इस बार चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर करीब 60 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात सहित 4 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वारदात हमीरगढ़ के प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में हुई। वारदात को लेकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। उधर, पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है, जो जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हमीरगढ़ स्थित चामुंडा माता मंदिर में पुजारी पूरण माली ने बताया कि बीती रात चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया। चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ दिये। अंदर जाकर आलमारी में रखी चॉबी निकाल कर चोरों ने ताला खोला और निज मंदिर में प्रवेश कर माताजी के श्रंगार के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिये। इतना ही नहीं, चोर इस मंदिर से नकदी रखा दानपात्र भी चुरा ले गये। यह दानपात्र टूटा हुआ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में सुबह लावारिस हालत में मिला।

पुजारी ने बताया कि सुबह 4.20 बजे नींद खुली तो वारदात का पता चला। इसकी सूचना पुलिस के साथ ही मंदिर ट्रस्ट व ग्रामीणों को दी गई। श्रद्धालुओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उधर, वारदात की सूचना पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और छानबीन कर साक्ष्य जुटाये। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई, जिन्हें अलग-अलग काम सौंपें गये है। मंदिर से जुड़े राव युग प्रदीप सिंह ने बताया कि चोरी गया माल करीब 60 लाख रुपये का है।

12 बजे तक देख रहे थे टीवी

बता दें कि पुजारी पूरण माली के साथ ही भोपा बरदू, बालू, कैलाश व हमीरगढ़ का ही रहने वाला जातरी दंपती राजू कुम्हार, उसकी पत्नी व एक बच्चा मंदिर पर ही था। पुजारी व भोपा मंदिर परिसर में लगा टेलीविजन देख रहे थे। रात 12 बजे बाद पुजारी व भोपा मंदिर परिसर में ही कमरे के बाहर बरामदे में, जबकि दंपती व उनका बच्चा परिक्रमा में सो गये थे।

रात में किसी को नहीं लगी भनक

रात में चामुंडा माता मंदिर परिसर में पुजारी व तीन भोपे व जातरी दंपती सो रहा था। इसी दौरान चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया। वारदात को अंजाम देकर सोने-चांदी के जेवरात व दानपात्र चुरा लिया, लेकिन मंदिर में सोये किसी भी व्यक्ति को चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी। पुजारी पूरण ने हमीरगढ़ थाने को दी रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने इस मंदिर से 550 ग्राम सोना, 5 किलो 150 ग्राम चांदी के माताजी के श्रंगार के जेवर के साथ ही दानपात्र से करीब चार लाख रुपये चोरी गये हैं।

महिलाओं के वेश में आए थे 5 बदमाश

राव युग प्रदीप सिंह ने बताया कि मंदिर में वारदात के दौरान बदमाशों ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिये। एक डीवीआर चोर अपने साथ ले गये। एक अन्य डीवीआर में वारदात कैद मिली। उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 5 थी और वे महिलाओं के वेश में थे। बदमाशों ने अपने चेहरे भी ढंक रखे थे।

पहले भी हो चुके चोरी के प्रयास, नहीं मिली थी सफलता

प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में पूर्व में भी बीते दस -बारह सालों में चोरी का चार बाद प्रयास हो चुका है, लेकिन सजगता के चलते चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये। राव युग प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बीती रात जब वारदात हुई। वहां सात लोग सोये हुये थे और किसी को चोरों की आहट सुनाई तक नहीं दी। राव युग प्रदीप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर प्राचीन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर एसडीएम हमीरगढ़ के साथ ही पुलिस अधीक्षक के नाम हमीरगढ़ थाना पुलिस को ज्ञापन दिया है। इसमें वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की गई. राव युग प्रदीप सिंह ने बताया कि चामुंडा माता का यह मंदिर पहले हमीरगढ़ कस्बे में था, जिसकी बाद में राणा सांगा ने पहाड़ी पर स्थापना की। उन्होंने बताया कि मंदिर 1520 वीं सदी का का होकर प्राचीन मंदिर है।

-(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो