राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जोधपुर पुलिस का ऑपरेशन एंटीवायरस...चोरी हुए 60 लाख के 195 मोबाइल बरामद

Jodhpur Police Big Action: जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी हुए 195 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 60 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के...
07:37 PM Jul 29, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Police Big Action: जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चोरी हुए 195 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 60 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए इन मोबाइल को अब लोगों को लौटाया जाएगा।

जोधपुर वेस्ट पुलिस टीम ने बरामद किए 195 मोबाइल

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल स्नेचिंग और चोरी की वारदात बढ़ी हैं, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल चोरों की गिरफ्तारी के लिए एंटी वायरस अभियान छेड़ा है। इस एंटी वायरस अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से 195 मोबाइल  बरामद किए हैं।

60 लाख के मोबाइल लोगों को लौटाएगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक एंटी वायरस अभियान के तहत चोरी किए गए 195 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 60 लाख रुपए के करीब है। अब पुलिस जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे, उनसे संपर्क कर उन्हें यह मोबाइल लौटाएगी।(Jodhpur Police Big Action)

6 महीनों में चोरी-गुमशुदा मोबाइल बरामद

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एंटी वायरस अभियान में साइबर टीम का भी अहम योगदान रहा। जिनकी मदद से मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया गया। जोधपुर कमिश्नरेट की अलग-अलग पुलिस टीमों ने करीब 6 महीनों में मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के दर्ज मामलों में कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की है।

जारी है पुलिस का एंटी वायरस अभियान

जोधपुर कमिश्नरेट के DCP वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के जवानों ने रात दिन मेहनत कर इन मोबाइल्स को बरामद किया है। अब पुलिस इन मोबाइल्स को उनके असली मालिकों को बुलाकर लौटाएगी। वहीं पुलिस का एंटी वायरस अभियान फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में बांसवाड़ा की स्वच्छ परियोजना पर हंगामा, मंत्री बोले- 9 करोड़ की गड़बड़, ACB करेगी जांच

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा के पारोली में गौवंश जलाने के विरोध में बाजार बंद, आरोपी पर बुलडोजर एक्शन

Tags :
jodhpur newsJodhpur Police Big ActionRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजोधपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article