राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhiwadi Robbery and Murder Case: भिवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता! एक बदमाश को दिल्ली से दबोचा

Bhiwadi Robbery and Murder Case: अलवर के भिवाड़ी में सेंट्रल मार्केट में पिछले दिनों कमलेश ज्वेलर्स पर ज्वैलरी की लूट और शोरूम मालिक की हत्या के मामले में भिवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस की टीम...
11:19 AM Aug 27, 2024 IST | Rajasthan First

Bhiwadi Robbery and Murder Case: अलवर के भिवाड़ी में सेंट्रल मार्केट में पिछले दिनों कमलेश ज्वेलर्स पर ज्वैलरी की लूट और शोरूम मालिक की हत्या के मामले में भिवाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की सहायता से एक आरोपी को दिल्ली से दबोचा है. अब भिवाड़ी पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी पुलिस ने मामले की खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस के सीनियर अधिकारी जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर सकते हैं.

मालूम हो कि पांच हथियारबंद बदमाशों ने पिछले दिनों भिवाड़ी में एक ज्वैलर्स के शोरूम पर मालिक, गार्ड एवं अन्य लोगों से मारपीट कर लाखों रुपए की ज्वैलरी की लूट एवं विरोध करने पर ज्वैलर्स शोरूम के मा​लिक जयसिंह की हत्या को अंजाम दिया था. वहीं बदमाशों ने शोरूम मालिक के भाई व उनके सुरक्षा गार्ड को भी फायरिंग कर घायल कर दिया था तथा उनके पुत्र व एक अन्य व्यक्ति भी इस घटना में घायल हो गया था.

इसके बाद भिवाड़ी में सरेआम लूट एवं फायरिंग से गुस्साए व्यापारियों ने समतल चौक पर घटना के विरोध एवं आरोपियों की जल्द ​गिरफ्तारी मांग को लेकर धरना दिया था। वहीं वन मंत्री संजय शर्मा एवं तिजारा विधायक महंत बालकनाथ की ओर से घटना के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की 22 टीमें

बता दें कि घटना के आरोपियों की जल्द ​गिरफ्तारी के लिए भिवाड़ी पुलिस ने 22 टीमों का गठन कर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई स्थानों पर दबिश दी. दबिश के दौरान दिल्ली पुलिस के सहयोग से भिवाड़ी पुलिस ने लूट के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. भिवाड़ी पुलिस पकड़े गए आरोपी को भिवाड़ी लेकर आई है जहां इस आरोपी से अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ भी कर रही है. वहीं अब जल्द ही भिवाड़ी पुलिस इस मामले में खुलासा भी कर सकती है.

सीसीटीवी कैमरे से मिली सफलता

गौरतलब है कि भिवाड़ी में ज्वैलर्स के शोरूम पर लूट की वारदात के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात एवं आरोपियों की पहचान कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से लूट के एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

Tags :
alwar bhiwadi newsbank robberyBhiwadibhiwadi bank robberybhiwadi murder caseBhiwadi Newsbhiwadi policemahant balaknath on bhiwadi murder caserajasthan robbery gangrobbery and murderrobbery caseभिवाड़ी कमलेश ज्वेलर्सभिवाड़ी पुलिसभिवाड़ी लूट हत्या
Next Article