राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा के सांगानेर में अनूठे विरोध के बाद घर लौटा हिंदू समाज, खुले बाजार

Bhilwara Stone Pelting Case: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के सांगानेर में गणेश पांडाल पर पथराव (Bhilwara Stone Pelting Case) के बाद अब शांति है। हिंदू समाज अनूठे विरोध प्रदर्शन के बाद घर लौट आया। कस्बे के बाजार भी मंगलवार को खुल गए।...
01:48 PM Sep 17, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Stone Pelting Case: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के सांगानेर में गणेश पांडाल पर पथराव (Bhilwara Stone Pelting Case) के बाद अब शांति है। हिंदू समाज अनूठे विरोध प्रदर्शन के बाद घर लौट आया। कस्बे के बाजार भी मंगलवार को खुल गए। हालांकि बाजारों में ज्यादा चहलपहल नहीं दिखी, वहीं पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। शाम को कस्बे में अनंत चतुर्दशी का उत्सव मनाने के लिए भी लोग तैयारी करते नजर आए।

गणेश पांडाल पर पथराव से उपजा था आक्रोश

भीलवाड़ा के सांगानेर में दो दिन पहले गणपति पांडाल पर पथराव की घटना हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने सामाजिक सद्भाव खराब  करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया। इसके बाद सोमवार को बारावफात का जुलूस निकाला गया, तो लोगों ने बीते दिनों गणेश पांडाल पर पथराव की घटना के विरोध स्वरुप बाजार बंद रखे। वहीं हिंदू समाज के लोग घरों को भी बंद कर काली मंगरी चले गए, जहां उन्होंने दिनभर भजन-कीर्तन किया।

सांगानेर में आज सामान्य हुए हालात

मंगलवार को सांगानेर में शांति नजर आई। आम दिनों की तरह सुबह बाजार खुल गए, लोग बाजारों में खरीददारी करते दिखे। अनंत चतुर्दशी को लेकर भी लोगों ने तैयारियां की। इस बीच हिंदू समाज भी काली मंगरी से घरों को लौट आया। जिससे कस्बे में मंगलवार को हालात सामान्य नजर आए। हालांकि एहतियात के तौर पर कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस जवान मुस्तैदी के साथ गश्त करते नजर आए। इधर, पथराव मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल का बड़ा तोहफा: ‘8 हजार युवाओं को नियुक्ति’ का ऐलान!

यह भी पढ़ें :DEEG: 'गौतस्करों से सख्ती से निपट रही सरकार..अब डीग में गौतस्करी संभव नहीं' जड़खोर धाम में बोले गृह राज्यमंत्री बेढ़म

Tags :
Bhilwara newsBhilwara Stone Pelting CaseRajasthan NewsSanaganer Bhilwaraभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़सांगानेर भीलवाड़ा
Next Article