Roof collapsed two death : बरामदे में सो रहा था परिवार, छत गिरने से मां- बेटी की मौत, बाल-बाल बचा मुखिया
Bhilwara Roof collapsed two death : भीलवाड़ा। जिले के बडलियास गांव में एक हादसे में मां- बेटी की मौत हो गई। जबकि एक बेटी घायल हो गई। जिसे बडलियास में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जबकि परिवार के मुखिया की भी इस हादसे में बाल-बाल जान बची, वो कुछ देर पहले ही नेचुरल कॉल पर बरामदे से उठकर बाहर आया था।
तेज धमाके के साथ गिरा बरामदा
बड़लियास पुलिस के मुताबिक भैंरूलाल, उसकी पत्नी राधा और दो बेटियां शनिवार रात खाना खाने के बाद मकान के बरामदे में सो गए। रात करीब एक बजे भैंरूलाल की नींद खुली। वह लघुशंका के लिए बरामदे से बाहर गया। तभी जोर के धमाके के साथ बरामदे की छत नीचे आ गिरी।
छत के मलबे में दबीं मां- बेटी
बरामदे की छत का मलबा नीचे सो रही भैंरू की पत्नी राधा, बेटी सपना और गन्ना पर गिरा। इस बीच धमाके की आवाज सुनकर भैंरूलाल और आसपास रहने वाले लोग भी वहां पहुंच गए। सभी लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मां राधा और बेटी सपना को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटी बेटी गन्ना को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर करना पड़ा।
परिवार की आर्थिक मदद की उठी मांग
बडलियास गांव में हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक आश्रितों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की।
यह भी पढ़ें : Dholpur biggest dacoit arrest : 90 राउंड गोलीबारी के बीच धौलपुर पुलिस ने पकड़ा तीन राज्यों का सबसे बड़ा डकैत लुक्का
.