राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara Robbery News: व्यापारी के मुनीम ने रच डाली लूट की झूठी कहानी, साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bhilwara Robbery News: एक व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की वारदात पुलिस जांच में फर्जी निकली। लूट की झूठी पटकथा लिखने के जुर्म में पुलिस ने आरोपित मुनीम व उसके साथी को गिरफ्तार कर 4 लाख 33 हजार 500...
04:22 PM Sep 01, 2024 IST | Ritu Shaw

Bhilwara Robbery News: एक व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की वारदात पुलिस जांच में फर्जी निकली। लूट की झूठी पटकथा लिखने के जुर्म में पुलिस ने आरोपित मुनीम व उसके साथी को गिरफ्तार कर 4 लाख 33 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है।

क्या है पूरा मामला?

मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि एक सितंबर को बरुं दनी निवासी व्यापारी अंकित कुमार पुत्र गोविंद कुमार सोमाणी ने थाने में रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त को उसने अपने मुनीम विनोद कुमार को मांडलगढ़ स्थित एसबीआई शाखा से चेक से रुपये निकलवाने के लिए भेजा था। दोपहर बारह से एक बजे के बीच विनोद कुमार ने व्यापारी को फोन से बताया कि वह रुपये लेकर कोतवाल का खेड़ा कंजर बस्ती के पास से गुजर रहा था, तभी एक महिला ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और कंजर बस्ती में भाग गई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की। पुलिस टीम ने संदिग्धों के साथ ही वारदातस्थल जहां लूट की घटना होना बताया गया, उसके आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही 100 से अधिक सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन लूट जैसा कोई साक्ष्य सामने नहीं आया।

ऐसे में पुलिस ने मुनीम की गतिविधियों को संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ की। इस पर मुनीम टूट गया और उसने अपने साथी विनोद बैरागी के साथ झूंठ की कहानी रचते हुये सूचना देना कबूल किया। इन दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से कंजर बस्ती कोतवाल का खेड़ा के पास पहुंच कर खाली बैग को पटक दिया और लूट की झूंठी कहानी सुनाई। पुलिस ने आरोपित मुनीम बागीत निवासी विनोद कुमार 25 पुत्र कैलाश बैरागी व हिंगोनिया निवासी नरेश 24 पुत्र भंवरलाल अहीर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही से 4 लाख 33 हजार 500 रुपये भी बरामद कर लिये।

यह भी पढ़ें: Banswara Crime News: भतीजे की हत्या के जुर्म में पुलिस ने बुआ को किया गिरफ्तार, तो पता चला दो साल पहले पति को भी उतार चुकी है मौत के घाट

Tags :
Bhilwara Fake RobberyBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news todayBhilwara RobberyBhilwara Robbery Newsभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में व्यापारी के मुनीम ने रची फर्जी लूट की साजिशमुनीम ने लूट बताकर गबन किए मालिक के पैसे
Next Article