राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: भीलवाड़ा पुलिस ने 590 किलो अफीम डोडा का चूरा पकड़ा, पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा में एक दिन में तस्करों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी करके पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 590 किलोग्राम अफीम...
02:50 PM May 14, 2024 IST | Prashant Dixit

Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा में एक दिन में तस्करों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी करके पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 590 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस आगे नेटवर्क को खोजने के लिए जांच में लग गई है।

भीलवाड़ा में नाकाबंदी कर तलाशी

राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा में नाकाबंदी करके कोटा की तरफ से सफेद बॉलेरो पिकअप RJ06 GD 6279 आई। जिसको रोक करके तलाश ली गई। जिस डाले में सफेद कपास की रूई भरी हुई थी। जिस कपास (Bhilwara) के नीचे 11 प्लास्टिक बोरी में डोडा चुरा भरा था। जिसको और ड्राइवर, गाड़ी को पुलिस ने कब्जा में ले लिया है। जिस अवैध अफीम डोडा चूरा का वजन 226 किलो 51 ग्राम निकला है।

रूपाहेली से डोडा चुरा बरामद

तो वहीं दूसरी नाकाबंदी में रूपाहेली चौराहे से धुमडास पौंड्रांस रोड पर ईको कार को रोका गया। इस कार की तलाशी ली गई। तो कार में काले रंग के कुल 18 प्लास्टिक के बैग निकले है। जिन 18 प्लास्टिक बैग में 364 किलो 49 ग्राम अफीम डोडा चुरा मिला है। पुलिस ने संजय शर्मा निवासी सोनियाणा चित्तौडगढ और भैरू गुर्जर निवासी सारण चित्तौडगढ़ को गिरफ्तार करके गाड़ी को सीज कर दिया है।

पुलिस नेटवर्क को खोजने में जुटी

भीलवाड़ा पुलिस ने अफीम डोडा चूरा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए (Bhilwara) जा रहे विशेष अभियान में एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें करीब 2 किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 590 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। पांच तस्करों को गिरफ्तारी में कामयाबी मिली है। जिसके बाद पुलिस आगे नेटवर्क को खोजने के लिए जांच में लग गई है।

यह भी पढ़े: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन

यह भी पढ़े: भीषण गर्मी के बीच अंधड़-बारिश-ओले, मुंबई में गईं 8 जान, कोटा का देश में...

Tags :
BhilwaraBhilwara Opium PowderBhilwara policeBhilwara Police Caught SmugglersBhilwara Smugglersभीलवाड़ाभीलवाड़ा अफीम पाउडरभीलवाड़ा तस्करभीलवाड़ा पुलिसभीलवाड़ा पुलिस ने पकड़े तस्कर
Next Article