राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: अनुशासनहीनता पर पुलिस प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति, नशे ड्यूटी पर पहुंचे कांस्टेबल को किया बर्खास्त

Bhilwara: पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने के लिए और खराब हो रही छवि को सुधारने के लिए अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अनुशासनहीनता में जीरो टॉलरेंस रखते हुये एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त...
10:09 PM Sep 09, 2024 IST | Ritu Shaw

Bhilwara: पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने के लिए और खराब हो रही छवि को सुधारने के लिए अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अनुशासनहीनता में जीरो टॉलरेंस रखते हुये एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया, जबकि एक अन्य को मेला ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पुलिस की छवि धूमिल करने पर निलंबित किया है।

बर्खास्त का कारण

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस का कांस्टेबल इंद्रसिंह 1180 वर्ष 2019 से स्वैछिक गैर हाजिर चल रहा है और ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहा। ऐसे में इंद्रसिंह को लंबी अवधि से गैर हाजिर होकर अनुशासनहीनता करने पर राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

वहीं, दूसरी ओर करेड़ा में गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार 683 ने शराब के नशे में पुलिस की छवि को धूमिल किया। इसके चलते राजस्थान सिविल सेवाऐ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम 1958, संशोधित नियम 1983 के नियम 13 (1) के तहत मुकेश को निलम्बित कर दिया गया।

बता दें, कि आमजन में पुलिसवालों के प्रति मन में एक धूमिल छवि बनी हुई है, जिसके चलते वे इन्हें वह सम्मान नहीं दे पाते, जिसके ये असल हकदार हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक चंद लोगों के चलते डिपार्टमेंट की खराब हो रही छवि को सुधारने में जुटे हुए हैं और गलती करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Food Safety: जयपुर में लोगों की सेहत से चल रहा खिलवाड़, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में एक और जूस सेंटर पर मिला बदबूदार सामान

Tags :
Bhilwarabhilwara news in hindibhilwara news latestbhilwara news updatebhilwara police constableपुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को किया बर्खास्तपुलीस अधीक्षक के कड़े कदम
Next Article