राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: बिजौलिया में पैंथर का हमला...खेत पर काम कर रही महिला पर किया अटैक, दहशत में ग्रामीण

भीलवाड़ा के बिजौलिया के एक गांव में पैंथर ने खेत पर काम कर रही महिला पर हमला कर दिया। जिसमें ग्रामीण दहशत में हैं।
04:59 PM Nov 24, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Panther Attack: प्रेमकुमार गढ़वाल. राजस्थान में एक बार फिर पैंथर की दहशत का मामला सामने आया है। (Bhilwara Panther Attack) इस बार भीलवाड़ा के बिजौलिया के एक गांव में पैंथर की दहशत फैली है, यहां पैंथर ने खेत पर काम कर रही महिला पर हमला बोल दिया। जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। इधर, पैंथर के हमले से ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं।

खेत पर काम कर रही महिला पर पैंथर का अटैक

पैंथर के हमले की यह घटना भीलवाड़ा के बिजौलियां इलाके की बताई जा रही है। जहां आरोली गांव के बालाजी धार के नजदीक संपति देवी अपने खेत पर काम कर रही थीं। इस बीच उन पर अचानक फसल से निकलकर आए पैंथर ने हमला कर दिया। मुंह पर झपट्टा मारने से महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गई।

शोर मचाया तो भाग निकला पैंथर

अचानक हुए हमले और पैंथर को देखकर संपति देवी घबरा गईं। मगर उन्होंने साहस का परिचय देते हुए कुछ देर तक जान बचाने के लिए पैंथर से संघर्ष भी किया। महिला ने पैंथर को धकेलने की कोशिश की। लोगों के मुताबिक संपति देवी के साथ एक और महिला थी, जो हमले का पता चलते ही चिल्लाने लगी। इसके चलते पैंथर भाग गया, जिससे संपति देवी की जान बच गई।

पैंथर के हमले में महिला घायल

पैंथर के हमले के बाद जख्मी महिला को सलावटिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। मगर इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत के साये में हैं। ग्रामीण पैंथर के हमला करने से इतना भयभीत हैं कि अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणोंं ने वन विभाग से पैंथर को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

ग्रामीणों ने की पैंथर को पकड़ने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि आरोली और नयानगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछले तीन-चार महीने से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है। अब तो पैंथर ने महिला पर हमला भी बोल दिया। मगर वन विभाग इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहा। कई बार आबादी क्षेत्र के आसपास पैंथर का मूवमेंट हुआ, मगर अब तक इसे जंगल में नहीं छोड़ा गया है। यही वजह है कि आरोली और आस-पास के गांवों के बाशिंदों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Result: कांग्रेस की उपचुनाव में हार! 6 सीटें क्यों गवां दी? जानिए इसके पांच बड़े कारण!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की आंख मिचौली...कहीं तेज धूप खिलने से नरम पड़ी सर्दी, कहीं सर्दी का कड़ा प्रहार

Tags :
Bhilwara newsBhilwara Panther AttackRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में पैंथर का हमलाराजस्थान न्यूज़
Next Article