राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: सूदखोरों से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटे की शादी के लिए लिये थे डेढ़ लाख रुपए उधार

Bhilwara News: भीलवाड़ा। जिले में सूदखोरों से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों सूदखोर रुपयों को लेकर बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे। इसके बाद सूदखोरों से परेशान होकर बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर अपनी...
04:10 PM Aug 03, 2024 IST | Asib Khan

Bhilwara News: भीलवाड़ा। जिले में सूदखोरों से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों सूदखोर रुपयों को लेकर बुजुर्ग को परेशान कर रहे थे। इसके बाद सूदखोरों से परेशान होकर बुजुर्ग ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। मामला प्रतापनगर थाना इलाके की तेजा विहार कॉलोनी का है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर सूदखोरों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग

मामले में बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि उसके पिता शनिवार सुबह घर के सामने ही सड़क पर दूसरी ओर स्थित एक पेड़ पर लटके मिले। पडोसियों ने जब पिता का शव देखा तो इसकी सूचना हमें दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

दो लोगों पर लगाया आरोप

मामले में बेटे ने बताया कि उसके पिता को दो लोग बबलू सांसी और भैरूं गुर्जर ज्यादा ब्याज मांगकर परेशान कर रहे थे और धमकी दे रहे थे। इन्हीं लोगों से परेशान होकर उसके पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे की रिपोर्ट पर बबलू सांसी और भैंरू गुर्जर के खिलाफ बुजुर्ग को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप मे केस दर्ज किया है।

बेटे की शादी के लिए ब्याज पर लिये थे डेढ़ लाख

मामले में बेटे ने बताया कि उसके पिता ने उसके छोटे भाई की शादी के लिए बबलू सांसी से एक लाख और भैंरू गुर्जर से 50 हजार ब्याज पर लिए थे। पिता ही इस राशि की किश्त और ब्याज अदा कर रहे थे। ये दोनों आरोपी पिता को ज्यादा ब्याज राशि मांगकर परेशान कर रहे थे।

जेब में बज रहा था मोबाइल

तेजा विहार निवासी बाल सिंह ने बताया कि जब उसके पिता का शव फंदे से झूल रहा था। तब उनकी जेब में पड़े मोबाइल में सूदखोर का फोन आ रहा था। उस समय पुलिस भी वहां मौजूद थी। परिजनों ने जब उस कॉल को उठाया तो पता लगा कि कॉल भैंरूलाल गुर्जर का था। वह, कह रहा था कि उसे पैसे चाहिये। आज ही।

बाइक भी ले जा चुका है बबलु सांसी

मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता से बबलू सांसी बाइक भई ले चुका है। यह बाइक उसने आज तक नहीं लौटाई है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दोनों सूदखोरों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- Dausa News: घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, बंधक बनाकर की मारपीट, बाल भी काटे

Baran Road Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

Tags :
Bhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news todayRajasthan Crime NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान क्राइम न्यूज़
Next Article