राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: कमरे में खून से सना मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या का शक, पुलिस जांच में लगी

Bhilwara News: जिले के मानपुरा में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय युवक की लाश उसी के मकान के एक कमरे में रक्तरंजित अवस्था में पाई गई। सबसे पहले कमरे में पहुंची बहन ने जब...
02:39 PM Aug 29, 2024 IST | Ritu Shaw

Bhilwara News: जिले के मानपुरा में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 24 वर्षीय युवक की लाश उसी के मकान के एक कमरे में रक्तरंजित अवस्था में पाई गई। सबसे पहले कमरे में पहुंची बहन ने जब शव देखा तो चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास (Bhilwara News) के लोग मौके पर जुट गये, जिनकी संख्या देखते ही देखते सैकड़ों तक पहुंच गई। व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद कर दिये। ग्रामीण, युवक की मौत को हत्या बताते हुये हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग करने लगे और शव को कमरे से उठाकर गांव में ही महुआ चौराहा सडक़ पर रख जाम लगा दिया। इससे वहां माहौल गरमा गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये। फिल्हाल समझाइश के प्रयास किये जा रहे हैं।

मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मानपुरा निवासी हंसराज 24 पुत्र कैलाश मीणा बीती रात खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था। सुबह बहन, कमरे में गई तो उसे अपना भाई हंसराज लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कमरे में खून फैला हुआ था। हंसराज के दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी। यह विभत्स हालात देखकर बहन की चीत्कार फूट पड़ी। वहां हाहाकार मच गया। आस-पास के लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। सूचना पर मांडलगढ़ थाने से सहायक उप निरीक्ष गोपाल लाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना कर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी और ग्रामीण, हंसराज की मौत को हत्या बताकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं व्यापारियों ने गांव के बाजार स्वैच्छिक रूप से बंद कर दिये। ग्रामीण, हंसराज के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग करते हुये हंगामा व प्रदर्शन करने लगे, जो बाद में वहां से गांव में ही मांडलगढ़- जहाजपुर मार्ग पर पहुंचे और कंटिली झाडिय़ां डालकर जाम लगा दिया।

शव को ले गये सड़क पर, बारिश में भी किया प्रदर्शन

पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम फोटोग्राफी करवा रही थी, तभी ग्रामीण, हंसराज का शव उठाकर कमरे से ले गये। शव को गांव में ही महुआ चौराहा ले गये और सडक़ पर रख दिया। इस दौरान बारिश भी आई, लेकिन ग्रामीण बारिश के दौरान भी अपनी मांगों को लेकर शव के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे।

हत्या या आत्महत्या?

उधर, ग्रामीण, इस युवक की मौत को हत्या बता रहे हैं, वहीं पुलिस को आशंका है कि युवक ने हाथ की नसें काटकर खुदकुशी की है। साथ ही यह भी कहा कि जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने लिया जायजा

पुलिस की सूचना पर जिला मुख्यालय से पुलिस की डॉग स्क्वायड बूच के साथ ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की।

यह भी पढ़ें: Jaipur MLA Assaulted: रफीक खान के आवास पर हमला, फरियादी बनकर आए आरोपी ने विधायक का गिरेबान पकड़ जमीन पर पटका

Tags :
Bhilwara newsभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा में मिला युवक का लहूलुहान शवयुवक लहूलुहानराजस्थान न्यूज़
Next Article