राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर गोवंश मिलने से बवाल! गुस्साई भीड़ ने की बुलडोजर एक्शन की मांग

Bhilwara News: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर पशु का अवशेष पाए जाने के बाद रविवार शाम से तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के...
01:51 PM Aug 26, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर पशु का अवशेष पाए जाने के बाद रविवार शाम से तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही लोग आक्रोशित हैं जहां सोमवार को शहर के परशुराम सर्किल पर भारी भीड़ जमा हुई जिसके बाद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इससे पहले बीते रविवार को महामंडलेश्वर हंसाराम और शहर विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में भीड़ जेल तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड की ओर बढ़ी थी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा था. वहीं दूसरी और कई व्यापारियों ने स्थिति को भांपते हुए अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए.

इधर पुलिस ने अब घटना को लेकर 8 संदिग्धों को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को एक गाय की कटी हुई पूंछ मिलने का मामला सामने आया था. इसके साथ ही गाय लहूलुहान हालत में भी मिली थी जिसके बाद माहौल गरमा गया. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और संत-महंत मौके पर पहुंच गए.

भीड़ ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम

दरअसल घटना के बाद सोमवार सुबह 11.30 से लोग भीलवाड़ा शहर में एंट्री वाले परशुराम सर्किल पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे जहां महामंडलेश्वर हंसराम, शहर विधायक अशोक कोठारी और सभापति नगर परिषद राकेश पाठक सहित संगठनों के कुछ पदाधिकारियों ने एसपी राजन दुष्यंत से मुलाकात की.वहीं हालात को देखते हुए 3 थानों की पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल परशुराम सर्किल पर तैनात किया गया. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद महंत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें मामले में आठ संदिग्धों को डिटेन करने की बात कहते हुए आज और कल का समय और मांगा है.

भीलवाड़ा बंद की चेतावनी

वहीं प्रदर्शनकारियों से लगातार पुलिस शांत रहने की अपील कर रही है जहां भीड़ की ओर से कहा गया है अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो लवाड़ा बाजार सोमवार दोपहर बाद से से पूरा बंद किया जाएगा और भीलवाड़ा तब तक नहीं खुलेगा जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है. वहीं कलेक्टर नमित मेहता की ओर से एक अपील जारी कर कहा गया है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। भ्रामक वीडियो व सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दे.

Tags :
Bhilwarabhilwara breaking newsbhilwara cruelty to cattlebhilwara daily newsbhilwara hindi newsBhilwara Latest Newsbhilwara latest news in hindibhilwara local newsBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news latestbhilwara news todaybhilwara news updateBhilwara policebhilwara rajasthanbhilwara rajasthan newsbhilwara top newsbhilwara update newslatest news in bhilwaraक्राइम भीलवाड़ाभीलवाड़ाभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा तस्करभीलवाड़ा पुलिसभीलवाड़ा समाचार
Next Article