राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा जेल में कैदी की कैसे हुई मौत ? क्या कुछ महीने पहले शुरु किए काम ने ही ले ली जान !

भीलवाड़ा जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत का मामला आया है। जेल प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है।
06:16 PM Jan 16, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara News Rajasthan: प्रेमकुमार गढ़वाल. राजस्थान के भीलवाड़ा जिला जेल में कैदी की संदिग्ध मौत हो गई। (Bhilwara News Rajasthan) कैदी की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद था। जेल प्रशासन का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मौत के कारणों की जांच करवाई जा रही है।

भीलवाड़ा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत

भीलवाड़ा जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बंदी 30 साल का सांवरमल था, जो मादक पदार्थ तस्करी के मामले में विचाराधीन था। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि बंदी जेल में गिर गया था। इसके बाद उसकी नाक से खून आने लगा, जेल प्रशासन उसे तुरंत अस्पताल ले गया। मगर यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

जेल में कर रहा था बिजली का काम

जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़ का कहना है कि बंदी सांवरमल बड़लियास थाने के चावंडिया गांव का रहने वाला था। वह कुछ महीने से जेल में बिजली का काम देख रहा था। गुरुवार को जेल परिसर में दीवार पर लगी लाइट चैक करने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे सांवरमल अचानक सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा, गिरने की वजह से उसे सिर में चोट आई। जेल डॉक्टर्स और स्टाफ एंबुलेंस से सांवरमल को जिला अस्पताल ले गए। मगर बंदी को बचाया नहीं जा सका।

करंट लगा या पैर फिसलने से मौत? जांच जारी

जेल अधीक्षक भैरु सिंह राठौड़ के मुताबिक बंदी सांवरमल अगस्त 2023 से जेल में था। पिछले दो-चार महीने से जेल में लाइट का काम देख रहा था। गुरुवार को भी वह लाइट चेक करने ही सीढ़ी पर चढ़ा था। जेल अधीक्षक का कहना है कि सांवरमल को करंट लगा या पैर फिसलकर गिरने से लगी चोट की वजह से उसकी मौत हुई? इसकी जांच अभी जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता, रोहित गोदारा गैंग के अमरजीत विश्नोई की पत्नी इटली से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी में PHD एडमिशन बैन... UGC ने क्यों रोका नामांकन?

Tags :
Bhilwara newsBhilwara News RajasthanRajasthan NewsSuspicious death of prisoner in Bhilwara jailभीलवाड़ा जेल में कैदी की संदिग्ध मौतभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा न्यूज राजस्थानराजस्थान न्यूज़
Next Article