Bhilwara: भीलवाड़ा में होली से पहले हंगामा क्यों...? चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, शांति की अपील
Bhilwara News Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में धर्मस्थल के पास पशु अवशेष मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। (Bhilwara News Rajasthan) इसके बाद यहां बीती रात काफी देर हंगामा हुआ। पुलिस-प्रशासन की काफी समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ, अब चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। धर्म गुरु और प्रशासन लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है।
भीलवाड़ा में देर रात को हुआ हंगामा
भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास पशु अवशेष पड़े मिले। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से पशु अवशेष बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर हंगामा शांत करवाया।
कुत्ता ले आया पशु अवशेष !
पुलिस के मुताबिक धर्म स्थल के पास पशु अवशेष कुत्ता लेकर आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉग बाइट के बारे में जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है। इसके बाद लोगों ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यहां पुलिस अलर्ट मोड पर है, चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं।
इलाके में शांति, पुलिस अलर्ट
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है। कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं धर्म गुरुओं ने भी आमजन से शांति बनाए रखने और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। जिसके बाद यहां फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jaipur के पॉश इलाके में भीषण आग, धुएं और लपटों से दहशत, रिहायशी क्षेत्र खाली, बिजली-पानी की सप्लाई बंद!
यह भी पढ़ें: त्योहार बना खौफ का मंजर! रंग लगाने से इनकार करने पर लाइब्रेरी में छात्र को बेरहमी से पीटा, 8 घंटे हाईवे जाम!
.