Bhilwara: हिंदू समाज ने क्यों किया भीलवाड़ा बंद का ऐलान...? CM को भेजीं 15 मांग
Bhilwara News Rajasthan: राजस्थान में बिजयनगर ब्लैकमेल कांड से गुस्सा है, अब हिंदू समाज ने 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद का आह्नान किया है। (Bhilwara News Rajasthan) इसके साथ ही सरकार को 15 मांगों का मांगपत्र भी भेजा है। जिसमें लव जिहाद, धर्मांतरण, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं पर रोष जताया गया है। इसके साथ ही इसमें शामिल आरोपियों को फांसी देने, संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग करने वालों पर कार्रवाई सहित 15 मांग की गई हैं।
भीलवाड़ा में हिंदू समाज का ऐलान, लव-जेहाद, ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में 10 को भीलवाड़ा शहर बंद
लव जेहाद, ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में रोष बढ़ता जा रहा है. इन्हीं घटनाओं को लेकर 10 मार्च को भीलवाड़ा शहर बंद रखने का आह्वान किया… pic.twitter.com/dTOTGXjN5h
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) March 5, 2025
10 मार्च को भीलवाड़ा बंद का आह्वान
बिजयनगर में स्कूल की छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप की घटना से पूरे राजस्थान में आक्रोश है। अब हिंदू समाज ने ऐसी घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए 10 मार्च को भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। इस अपील के साथ ही हिंदू समाज की ओर से कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें ब्लैकमेलिंग, धर्मांतरण की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही ऐसे मामलों में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
'भीलवाड़ा में भी ब्लैकमेलिंग जैसे केस'
हिंदू समाज की ओर से कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि भीलवाड़ा में भी हिंदू लड़कियों को फंसाकर शोषण करने के मामले आ चुके हैं। बिजयनगर में भी ऐसी घटना हुई, जो योजनाबद्ध तरीके से की जा रही हैं। इनमें कई मामलों में इज्जत के डर से मुकदमे दर्ज नहीं कराए जाते। पुलिस और प्रशासन तक को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। ऐसे में इस तरह के मामलों में सख्ती की जरुरत है।
आरोपियों को फांसी की सजा की मांग
हिंदू समाज की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में ब्लैकमेलिंग, धर्मांतरण जैसे मामलो में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है। इसके साथ ही ऐसे आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने, शहर में चल रहे कैफे- रेस्त्रां, हुक्का बार की नियमित जांच करवाने, अवैध रुप से रह रहे लोगों का सर्वे करवाने, अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि इस तरह की घटनाओं के विरोध में 10 मार्च को भीलवाड़ा शहर बंद रहेगा।
(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: संस्कार बनाम सेक्युलरिज्म! विधानसभा में बीजेपी विधायक की मांग...‘बच्चों को रामायण और गीता पढ़ाई जाए!
यह भी पढ़ें: Bundi: वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों पर शिकंजा, 3 महिला सहित 6 माफिया गिरफ्तार
.