राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा में फिर गरमाया माहौल! मौलाना ने बच्चों से लगवाए आपत्तिजनक नारे...इलाके में आगजनी और तोड़फोड़

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के महुआ गांव में एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। बुधवार रात को एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा लगाए गए भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से विवाद शुरू...
01:20 PM Sep 19, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के महुआ गांव में एक बार फिर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। बुधवार रात को एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा लगाए गए भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से विवाद शुरू हो गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन केबिनों में आग लगा दी।

मौलाना की गिरफ्तारी और ग्रामीणों का गुस्सा

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का एक मौलवी ट्रैक्टर से कुछ बच्चों को महुआ लाते समय विवादास्पद नारे लगवा रहा था। जैसे ही ग्रामीणों को इस बारे में पता चला, वे आक्रोशित हो गए और मौलाना को पकड़कर गांव की चौपाल पर ले गए, जहां उसकी पिटाई की गई।

पुलिस की सक्रियता

मांडलगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। मांडलगढ़ वृत्त के चार थाने और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। गुरुवार को महुआ के बाजार बंद हैं, और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

बढ़ते तनाव की चिंता

महुआ में यह घटना भीलवाड़ा जिले में हाल ही में घटित तीसरी तनावपूर्ण घटना है। इससे पहले शाहपुरा में गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष पाए जाने और जहाजपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटनाएं हुई थीं। बढ़ती हुई तनाव की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बना दिया है।

Tags :
Anti National SlogansBhilwarabhilwara news in hindibhilwara news latestbhilwara news todayBhilwara policeConflictlatest rajasthan newsLocal CommunityPakistan zindabadTension
Next Article