कभी न खुलने वाला रहस्य! यूपी के युवक ने श्रमिक कॉलोनी में फांसी लगाई, आत्महत्या की वजह बनी पहेली!
Bhilwara News: कंचन इंडिया लिमिटेड की श्रमिक कॉलोनी में यूपी के एक युवक ने धूलंडी के दिन फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के चाचा के सुपुर्द कर दिया गया।
मांडल थाने के एएसआई श्यामसुंदर ने बीएचएन को बताया कि (Bhilwara News) उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के हसनपुरा निवासी प्रमोद 24 पुत्र मेवाराम वर्मा राजपूत अभी यहां नानकपुरा स्थित कंचन इंडिया लिमिटेड में मजदूरी कर रहा था। वह कंपनी की ही श्रमिक कॉलोनी में रहता था। उसके पड़ौस में ही चाचा दीनदयाल भी रह रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...
शुक्रवार को धुलंडी पर प्रमोद का ऑफ था। वह श्रमिक कॉलोनी स्थित कमरे में ही था। रात तक जब वह बाहर नहीं आया तो अन्य श्रमिकों ने खिडक़ी से देखा तो वह फंदे पर झूलता दिखा। इसकी सूचना श्रमिकों ने नानकपुरा चौकी व मृतक के चाचा दीनदयाल को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद के शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जहां शनिवार सुबह प्रमोद का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के चाचा दीनदयाल को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(भीलवाड़ा से प्रेम कुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: सड़क पर फिल्मी स्टाइल में हमला! थार से टक्कर मारकर ACP को दौड़ाया, बदमाशों का कोई सुराग नहीं
यह भी पढ़ें: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने आनंदपाल और काला जठेड़ी से जुड़े राज खोले, जानिए क्या कहा