Bhilwara: दिवाली पर मजदूर छुट्टी गए तो मालिक ही बनाने लगे मावा, ज्यादा गर्म होने से फटा बॉयलर, दोनों की मौत
Bhilwara News: प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा के आसींद में दीपावली की रात एक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। (Bhilwara News) यहां एक मावा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से दो फैक्ट्री मालिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिवाली की वजह से फैक्ट्री के मजदूर छुट्टी पर गए थे, इसलिए दोनों फैक्ट्री मालिक ही मावा बना रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
आसींद के नारायणपुरा गांव में हादसा
यह हादसा भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके के नारायणपुरा गांव में हुआ। आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नोई ने बताया कि नारायणपुरा निवासी राधेश्याम 25 पुत्र सुखा गुर्जर, महादेव 35 पुत्र औंकार गुर्जर और धनराज पुत्र बद्री कुमावत की गांव में ही पार्टनरशिप में मावा फैक्ट्री है। शुक्रवार की रात राधेश्याम व महादेव फैक्ट्री में मावा बना रहे थे, जबकि धनराज बाहर था।
तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर
फैक्ट्री में मावा बनाने के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि राधेश्याम और महादेव की मौत मौके पर ही हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आसींद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल से दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसींद अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
मजदूर छुट्टी गए, मालिक मावा बना रहे थे
हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि दिवाली की वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर छुट्टी पर गए थे। ऐसे में फैक्ट्री मालिक राधेश्याम और महादेव ही मावा बना रहे थे। इस दौरान संभवतया बॉयलर ज्यादा गर्म हो गया, जिससे वह तेज धमाके के साथ फट गया और दोनों मालिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इसके बाद ही कारणों का सही खुलासा हो पाएगा।
छह महीने पहले ही हुई थी शादी
फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए हादसे में फैक्ट्री मालिक राधेश्याम और महादेव की मौत हुई है। इनमें राधेश्याम की शादी अभी छह महीने पहले ही हुई थी। वहीं महादेव की मौत से उनके दो बेटों और एक बेटी से पिता का साया उठ गया। दोनों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक में दीपावली पर नकली नोट चलाने की साजिश! 2 गिरफ्तार, बड़ी रकम बरामद
यह भी पढ़ें:Jodhpur: सुनिए! जोधपुर में महिला की हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी! इत्र, चाकू और पति-पत्नी...
.