राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: कोठारी नदी पर बने एनिकट में नहाने के लिए लगाई छलांग, एक दिन बाद किनारे पर तैरता मिला शव

Bhilwara News: (प्रेम कुमार) राजस्थान में बारिश का कहर लगातार जारी है जहां कई इलाकों में डूबने से मौतों की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के भटेवर से मंडी के रास्ते गांव लौटने के दौरान...
04:56 PM Aug 13, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: (प्रेम कुमार) राजस्थान में बारिश का कहर लगातार जारी है जहां कई इलाकों में डूबने से मौतों की खबरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के भटेवर से मंडी के रास्ते गांव लौटने के दौरान नहाने के लिए कोठारी नदी पर बने एनिकट में नहाने के लिए कूदे एक युवक की लाश निकाली गई है. घटना की सूचना युवक के परिजनों को उसके साथी ने दी जिसके बाद पानी में तैरता उसका शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है जिसके बाद मंगलवार सुबह शव को बाहर निकाला जा सका. शव निकालने के बाद रायपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं परिजनों ने युवक की आंख के पास चोट होने और मोबाइल गायब होने की भी पुलिस में शिकायत दी है.

रायपुर थाने के दीवान औंकार लाल ने बीएचएन को बताया कि करेड़ा थाने के चिलेश्वर गांव का राजूलाल 38 पुत्र भैंरूलाल राव अपने ही गांव के पप्पू भील के साथ भटेवर गया था जहां दोनों युवक बाइक पर भटेवर से सोमवार शाम मंडी के रास्ते अपने गांव बाइक से जा रहे थे. इस रास्ते पर कोठारी नदी पर बने एनिकट की दीवार पर राजू ने बाइक रोकी और साथी पप्पू से नहाने के लिए कहा जिस पर पप्पू ने मना कर दिया लेकिन राजू ने पानी में छलांग लगा ली.

तैरता हुआ किनारे पर आ गया शव

घटना के मुताबिक राजू ने कपड़े उतारने के बाद एनिकट में छलांग लगा दी जो फिर बाहर नहीं आ पाया. यह देखकर पप्पू बाइक लेकर चिलेश्वर पहुंचा और राजू के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन राजू को एनिकट से नहीं निकाला जा सका। वहीं सुबह करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल अपने क्षेत्र में नहीं होने से रायपुर पुलिस को सूचना दी.

इस पर दीवान औंकार लाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तब तक शव तैरकर ऊपर आ चुका था। पुलिस ने शव को एनिकट से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने राजू की आंख के पास चोट होने व उसका मोबाइल गायब होने की बात पुलिस से कही। पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

एनिकट पर युवा बनाते हैं रील

वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोठारी नदी पर बने इस एनिकट पर युवा छलांग लगाते हुये की रील बनाते हैं। ऐसे में आशंका यह भी जताई गई कि रील बनाने के चक्कर में यह घटना घटी, हालांकि पप्पू ने ऐसी कोई जानकारी परिजनों को नहीं दी.

Tags :
Bhilwara Latest NewsBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news todayBhilwara policebhilwara rajasthanभीलवाड़ाभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पुलिसभीलवाड़ा समाचार
Next Article