Bhilwara News: युवक का खून से सना मिला शव, गर्दन पर चोट के निशान, पिता ने जताई हत्या की आशंका
Bhilwara News: भीलवाड़ा। बड़लियास थाना क्षेत्र में जित्या माफी रोड पर रविवार सुबह एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिली है। युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों में चोट के निशान मिले है। राहगीरों ने युवक के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बड़लियास अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, युवक के साथ दो और युवक थे, जो फरार हो गए। पुलिस अब इन युवकों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने युवक के हादसे का शिकायत होने की आशंका जताते हुए मौत को संदिग्ध माना है।
खून से लथपथ मिला शव
बड़लियास थाने के सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली की जित्या माफी रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक एक मोड़ के पास अज्ञात युवक का खून से सना हुआ शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक के गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोट के निशान है। वहां बाइक के पुर्जे भी मिले है लेकिन बाइक नहीं मिली है। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। मृतक की पहचान ब्राह्मणों की सरेरी निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है। बाद में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे जो युवक की मौत को हत्या बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बीलियाकलां में रहता है परिवार
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि अभी वे, बेटे आनंद सहित परिवार के साथ बीलियाकलां गांव में रहते हैं। शनिवार को वे फैक्ट्री चले गए थे। आनंद शाम साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा और अब उसकी मौत की सूचना मिली है।
दो और युवक थे साथ, जो अब लापता है
गौरतलब है कि युवक के साथ दो और युवक थे, जो कि उसी के गांव के थे। तीनों बाइक पर सवार थे। इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। ये तीनों युवक रेणवास गांव में एक दुकान पर रूके थे जहां इन्होंने गुटखा खरीदा था और इसका ऑनलाइन पेमेंट किया।
पुलिस टीम तलाश में जुटी
बता दें कि युवक के साथ जो अन्य दो युवक थे अब वे फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस की एक टीम उनके संभावित ठिकानों पर भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि इन दो युवकों को पकड़ने के बाद ही युवक की मौत की सच्चाई सामने आएगी।
दिशा सूचक से गर्दन पर लगी चोट?
खून से लथपथ युवक की लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर बारिकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल पर बाइक के पुर्जे मिले है लेकिन बाइक नहीं मिली है। इसके अलावा सड़क किनारे दिशासूचक बोर्ड भी लगा हुआ है, जो पहले किसी वाह की टक्कर से झुक गया था। पुलिस को आशंका है कि बाइक अनियंत्रित होने के बाद इसी दिशा सूचक बोर्ड से युवक के गर्दन में चोट लगी और इसके बाद वह वहीं गिर गया। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस अभी युवक की मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक के साथ जो दो युवक थे उनके सामने आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़े- Sawai Madhopur Accident News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 5 घायल
Bundi News: शहर में नंगी तलवार लेकर घूमता रहा युवक, पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी हुए चोटिल
.