राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: बाइक समेत नदी में बहा युवक, चट्टान पकड़ 4 घंटे लड़ा जिंदगी की जंग...आधी रात में फरिश्ता बनकर आए SDRF जवान

Bhilwara News: (प्रेमकुमार गढ़वाल) : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक बाइक समेत बनास के तेज बहाव में बह गया जहां पत्नी से मिलने ससुराल जाने के दौरान वह सोमवार की रात बनास नदी के तेज बहाव में बह गया....
01:09 PM Aug 27, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: (प्रेमकुमार गढ़वाल) : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक बाइक समेत बनास के तेज बहाव में बह गया जहां पत्नी से मिलने ससुराल जाने के दौरान वह सोमवार की रात बनास नदी के तेज बहाव में बह गया. जानकारी के मुताबिक जिले के काछोला थाना इलाके में चैनपुरा में पुलिया पार करते समय बहती बनास नदी के पुल को पार करने की कोशिश में एक बाइक सवार युवक बह गया. वहीं बहने के बाद उसने नदी के बीच एक चट्टान को पकड़ा वहां बैठ गया जिसके बाद वह नदी के बीच एक चट्‌टान पर साढ़े तीन घंटे तक हिम्मत के साथ खड़ा रहा. इसके बाद युवक के बहने की घटना आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस के जरिए एसडीआरएफ को दी और टीम ने बहती नदी के बीच 4 घंटे से बैठे इस युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

हालांकि उसकी बाइक बाहर नहीं निकाली जा सकी. इसके बाद जैसे ही युवक सुरक्षित बाहर निकला उसने एसडीआरएफ टीम को शुक्रिया कहा और किनारे पर आने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बंशीवाले की जय के नारे भी लगाए. बता दें कि मामला जिले के चैनपुरा-अमरपुरा के पास बनास नदी का है जहां सोमवार दिनभर पानी का तेज बहाव था और पुलिया पर आवागमन बाधित था. इस दौरान देर शाम मीरानगर निवासी युवक भागचंद (25) पुत्र रामेश्वर लाल कीर पत्नी से मिलने बाइक पर अपने ससुराल केसरपुरा जा रहा था और उसके साथ ये हादसा हुआ.

अच्छी बारिश के कारण उफान पर नदी

भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों से बनास गुजर रही है। शाहपुरा जिले के पारोली-चैनपुरा गांवों के बीच इस नदी पर चैनपुरा पुलिया स्थित है। पिछले दिनों से हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी उफान पर है। नदी का जल स्तर बढऩे से चैनपुरा पुलिया पर पानी आया हुआ है। बावजूद इसके, तमाम लोग पुल पार करने की कोशिश करते हैं। सोमवार शाम को मीरांनगर पारोली निवासी भागचंद २५ पुत्र रामेश्वर कीर भी बाइक से ही पुल पार करने का प्रयास कर रहा था, जो पुलिया के बीच पहुंच गया तभी अचानक पानी के तेज बहाव के चलते बाइक फिसल गई और वह पानी के साथ बाइक सहित नदी में जा गिरा और बह गया।

पुलिया से 300 मीटर दूर चट्टान पकड़ में आई

भागचंद पुलिया से गिरने के बाहर तेज बहाव में बहता हुआ करीब ३०० मीटर दूर चला गया, तभी नदी के बीच उसे चट्टान नजर आई और उसने चट्टान का कस कर पकड़ा और संघर्ष करते हुये चट्टान पर चढक़र बैठ गया। उधर, आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना काछोला व पारोली पुलिस को दी। दोनों थानों के थाना प्रभारी, जहाजपुर एसडीएम, खजूरी से नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गये।

4 घंटे उफनती नदी के बीच बैठा रहा भागचंद

चट्टान पर चढऩे के बाद भागचंद करीब ४ घंटे तक उफनती नदी के बीच बैठा रहा। उधर, पुलिस ने मांडलगढ़ से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलवा लिया। टीम ने रेस्क्यू कर रात करीब दस बजे भागचंद को बनास नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भागचंद की बाइक अभी नदी में ही है। बाइक को रात हो जाने के कारण नहीं निकाला जा सका।

भागचंद बोला, मैने सोच लिया पत्थरों पर ही बैठना

भागचंद के सुरक्षित बाहर आने पर एसडीएम व नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने उससे बातचीत करते हुये कहा कि तुमने हिम्मत रखी और घबराया नहीं, यह अच्छा रहा। उधर, भागचंद ने अधिकारियों से कहा कि उसने चट्टान पकडऩे के बाद सोच लिया कि उसे अब पत्थर पर ही बैठना है। भागचंद ने देवदूत बनकर आये अधिकारियों व एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया गया है कि भागचंद अपने गांव से बाइक पर पत्नी से मिलने के लिए अपने ससुराल जा रहा था। वह रास्ते में ही अपनी ही लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।

Tags :
banas riverBhilwarabhilwara breaking newsbhilwara daily newsbhilwara hindi newsBhilwara Latest Newsbhilwara latest news in hindibhilwara local newsBhilwara newsbhilwara news in hindibhilwara news latestbhilwara news todaybhilwara news updatebhilwara rajasthan newslatest news in bhilwaraRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबनास नदीभीलवाड़ाभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पति-पत्नी
Next Article