राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News: भीलवाड़ा में बेबी कंवर की मौत से सनसनी! परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

Bhilwara News: (प्रेम कुमार गढ़वाल) दहेज के लिए महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की बातें सुनने में तो पुरानी लगती हैं, लेकिन हकीकत में वे आज भी इससे जूझ रही हैं। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा से सामने आया है।...
03:37 PM Sep 11, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: (प्रेम कुमार गढ़वाल) दहेज के लिए महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की बातें सुनने में तो पुरानी लगती हैं, लेकिन हकीकत में वे आज भी इससे जूझ रही हैं। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा से सामने आया है। चार साल पहले लव मैरिज करने वाली लाडपुरा की बेबी कंवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के शरीर पर चोटों के भी निशान मिले हैं। बेबी के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को पति, ननद और ननदोई ने दहजे की खातिर प्रताड़ित कर जहर देकर मार डाला। इन लोगों ने बेबी कंवर के साथ मारपीट भी की।

फिल्हाल शव, जिला अस्पताल की मोर्चरी में है, जिसका प्रताप नगर पुलिस मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवायेगी। प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर निवासी महेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी बेबी कंवर (22) को मंगलवार दोपहर हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह प्रताप नगर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान मृतका के भाई लाडपुरा हाल आजाद नगर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र शिवसिंह सौलंकी, राजपूत ने एक रिपोर्ट पुलिस को दी।

4 साल पहले की लव मैरिज, दो साल का एक बेटा भी है

भाई कुलदीप ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन बेबी कंवर राठौड़ पुत्री शिवसिंह सौलंकी ने चार-पांच साल पहले आरोपित महेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ लव मैरिज की थी । तब से ही महेन्द्र सिंह के साथ रहकर पत्नि धर्म का पालन कर रही थी। बेबी कंवर ने एक पुत्र युवराज सिंह को जन्म दिया, जो दो वर्ष का है। करीब 3 माह से वे, जवाहर नगर में किराये के मकान में निवास कर रहे है।

लव मैरिज की, नहीं मिला दहेज तो करने लगे मांग

कुलदीप का आरोप है महेन्द्र सिंह व उसकी बहिन मोनिका कंवर व बहनोई आये दिन बेबी कंवर को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर कहते थे कि महेन्द्र ने तेरे से लव मैरिज की है। तेरे माता पिता ने इनको दहेज में कुछ भी रकम, जेवर वगैरह नहीं दिये हैं। बेबी से कहा, अगर तुझे महेन्द्र सिंह के साथ रहना है, तो माता पिता व भाई से पांच लाख रूपये लेकर आ, तभी तुझे अच्छा रखेंगे नहीं तो महेन्द्र सिंह की दूसरी शादी करेंगे। इस तरह बेबी कंवर का पति महेन्द्र सिंह, उसकी बहिन मोनिका कंवर व बहनोई उसे आये दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी पूर्व में भी करेड़ा थाने में रिपोर्ट दी गई थी। पहले बेबी कंवर के साथ मारपीट भी हुई थी।

कोटा में था भाई, अस्पताल पहुंचा तो वेंटीलेटर पर थी बहन

कुलदीप ने कहा कि 9 सितंबर को वह कोटा में था। तब दिन के करीब 1-2 बजे के लगभग उसे फोन आया कि बहन बेबी कंवर को जहर दिया गया है। उसकी हालत खराब होने से महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया है। इस पर कुलदीप 10 सितंबर की रात करीब 10 बजे अस्पताल आया, तो बहन को वेन्टीलेटर पर पाया। उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं बोल पायी और रात करीब 1 बजे उसकी जहर के कारण मृत्यु हो गयी। कुलदीप का आरोप है कि उसकी बहिन को आरोपितों ने दहेज के खातिर प्रताड़ित कर मारपीट की ओर जहर देकर जान से खत्म किया है।

यह भी पढ़ें: Barmer News: भारत-पाक सीमा पर पकड़ी गई खतरनाक फैक्ट्री, रेत के टीलों में बन रही थी खतरनाक MD ड्रग

Tags :
BhilwaraBhilwara dowry newsbhilwara news in hindiभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा में दहेज के लिए महिला को उतारा मौत के घाटराजस्थान भीलवाड़ा की खबरेंलव मैरिज के चार साल बाद दहेज कि डिमांड
Next Article