• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jahazpur: जहाजपुर में 5 दिन से कारोबार ठप!जरूरी सामान की सप्लाई बंद, जानिए क्या है वजह?"

Jahazpur market closure: राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर में सोमवार को लगातार पांचवे दिन बाजार बंद रहे, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। (Jahazpur market closure) जरूरी सामान की कमी के कारण लोग अब परेशान नजर आ...
featured-img

Jahazpur market closure: राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर में सोमवार को लगातार पांचवे दिन बाजार बंद रहे, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। (Jahazpur market closure) जरूरी सामान की कमी के कारण लोग अब परेशान नजर आ रहे हैं। आंदोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने के लिए भगवान पीतांबर राय के दरबार में अतिक्रमण हटाने की तख्ती पेश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद प्रशासन ने अब एक बार फिर से आंदोलनकारियों से वार्ता के लिए कदम बढ़ाया है, और प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। क्या इस वार्ता से समाधान निकलेगा या जनजीवन और अधिक प्रभावित होगा?

आक्रोश का कारण.. जलझूलनी महोत्सव पर पथराव

14 सितंबर को जहाजपुर शहर में जलझूलनी महोत्सव के दौरान राम रेवाड़ी जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। इस घटना के विरोध में ग्रामीण पिछले दो महीनों से अलग-अलग स्तरों पर आंदोलन कर रहे हैं। पहले महापड़ाव हुआ था, लेकिन सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक गोपीचंद मीणा के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। प्रशासन ने 14 सूत्री मांगों को महीने भर में पूरा करने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ी और पांच दिन पहले बाजार बंद और धरने का एलान किया गया।

विधायक की भूमिका और प्रशासन से वार्ता की पहल

आंदोलन के चौथे दिन विधायक गोपीचंद मीणा स्वयं आंदोलन स्थल पर पहुंचे और भजन संध्या में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर वार्ता करने का सुझाव दिया, जिसके बाद आज एसडीएम रामकेश मीणा के आमंत्रण पर आंदोलनकारी प्रशासन से वार्ता के लिए तैयार हुए। इस बीच, प्रशासन और पुलिस गिरफ्तारी के दावे कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग अभी भी 8 मुख्य आरोपियों की फरारी पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

“धीरज गुर्जर कौन हैं? जानें क्यों हमेशा विवादों में रहते हैं ये नेता, हर बार बनते हैं सुर्खियां”

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो