राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara HomeGuard Suicide: पत्नी गई हुई थी पीहर...पीछे से पति ने लगा लिया फांसी का फंदा, जांच में जुटी पुलिस

Bhilwara HomeGuard Suicide: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में एक होमगार्ड के अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है जहां मिली जानकारी के मुताबिक शहर की  रमा विहार कॉलोनी स्थित मकान...
01:38 PM Sep 04, 2024 IST | Ritu Shaw

Bhilwara HomeGuard Suicide: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान के भीलवाड़ा में एक होमगार्ड के अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है जहां मिली जानकारी के मुताबिक शहर की  रमा विहार कॉलोनी स्थित मकान में होमगार्ड ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि होमगार्ड ने किस बात से तंग आकर यह कदम उठाया। फिल्हाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए खुदकुशी के कारण तलाशने में जुटी है. घटना के बाद होमगार्ड के घर और मोहल्ले में मातम पसर गया है.

करीब 5-6 महीने से पीहर में थी पत्नी

सुभाषनगर थाने के हैडकांस्टेबल मोहम्मद हुसैन ने बताया कि रमा विहार स्थित मकान नंबर एफ 314 में कमलेश 32 पुत्र स्व. देवी सिंह राठौड़ अपने दो भाइयों के साथ रह रहा था। कमलेश, मकान के तीसरे माले पर अकेला रहता था। उसकी पत्नी पिछले करीब 5-6 माह से पीहर में रह रही है। कमलेश होमगार्ड था।

मंगलवार रात कमलेश अपने कमरे में कड़े से लटक गया। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस जांच-पड़ताल कर कारण तलाशने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Bundi Rape News: समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना! बेटे ने बनाया मां को अपनी हवस का शिकार....पुलिस ने दबोचा

Tags :
BhilwaraBhilwara home guard suicideBhilwara Latest Newsभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में होमगार्ड ने की आत्महत्या
Next Article