राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: पटाखे छोड़ने पर हुआ था विवाद...हत्या के चार आरोपियों को 9 साल बाद आजीवन कारावास

भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय ने हत्या के 9 साल पुराने मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है।
04:08 PM Jan 10, 2025 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. राजस्थान के भीलवाड़ा की अदालत ने नौ साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा फैसला दिया है। (Bhilwara Crime News) इस मामले में अदालत ने हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही आरोपियों पर 15- 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने आज यह फैसला दिया।

9 साल पहले हुआ था शंकर हत्याकांड

शंकर की हत्या की यह घटना भीलवाड़ा के बीलियाखुर्द गांव में हुई थी। इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र सिंह ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ सब्जी मंडी में बैठा हुआ था। तभी आरोपी वहां पहुंचे और वहां बैठे कुछ लोगों पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। महेंद्र ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। इनमें शंकर भी था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पटाखे जलाने को लेकर हुआ था विवाद

एक नवंबर 2016 को इस मामले में प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और हमले में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद कर ली। इसके बाद पुलिस ने हमले के कारणों की जांच की तो सामने आया कि यह हमला पटाखे जलाने पर हुए मामूली विवाद का नतीजा था। पुलिस ने जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी।

24 गवाहों के बयान...53 सबूत !

भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक रघुनंदन सिंह कानावत ने 24 गवाहों के बयान करवाए, 53 दस्तावेज पेश किए। अदालत ने सुनवाई के बाद अब इस मामले में फैसला सुनाया है। न्यायाधीश अजय शर्मा ने इस मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही चारों आरोपियों पर 15- 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: Tonk: गैंगरेप के 4 दोषियों को 20-20 साल कठोर कारावास...वायरल वीडियो से पकड़े गए दरिंदे !

यह भी पढ़ें: HMPV वायरस का खतरनाक असर! बारां में मासूम बच्ची की तबीयत बिगड़ी, गंदगी बनी वजह

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara DJ CourtBhilwara newsRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालयभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article