राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

दर्द की दवा मांगी तो पत्नी ने जहर की गोली देकर पति को मार दिया, बोली - पसंद नहीं था...मजबूरी में की थी शादी

Bhilwara Crime News:  भीलवाड़ा जिले के धूमड़ास गांव में बीते दिनों हुए मदन गाडरी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहां पता चला है कि उसकी हत्या की गई थी. वहीं हत्या भी किसी और...
03:19 PM Jul 05, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News:  भीलवाड़ा जिले के धूमड़ास गांव में बीते दिनों हुए मदन गाडरी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है जहां पता चला है कि उसकी हत्या की गई थी. वहीं हत्या भी किसी और ने नहीं बल्कि बीए की पढ़ाई कर रही उसी की 19 वर्षीय पत्नी वंदना उर्फ टीना ने की थी जिसने सल्फास देकर हत्या को अंजाम दिया. बीते गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने यह खुलासा करते हुए आरोपिता वंदना को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण यह था कि आरोपिता पति को पसंद नहीं करती थी और वह दूसरे युवक से नाता विवाह करना चाहती थी. बता दें कि यह पूरा मामला भीलवाड़ा के सदर थाना इलाके के धूमड़ास गांव का है जहां घटना एक महीने पहले 3 जून को हुई थी और 3 दिन तड़पने के बाद पति ने 6 जून को दम तोड़ दिया था. वहीं मृतक के भाई नारायण गाडरी ने 15 जून को इस्तगासे के जरिए सदर थाने में भाई की पत्नी पर जहर देकर मारने के आरोप लगाए थे.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि धूमड़ास निवासी मदन 22 पुत्र नंदा गाडरी की 3 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई थी जिसे पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था जहां 6 जून को मदन ने वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।

पसंद नहीं था पति इसलिए दे दिया सल्फास

पुलिस ने वंदना उर्फ टीना से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। टीना ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति मदन को पसंद नहीं करती थी और किसी अन्य युवक से शादी करना चाहती थी। पति को पसंद नहीं करने की वजह यह थी कि वह कम पढ़ा हुआ और भोला था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था जबकि वंदना बीए की पढ़ाई कर रही थी.

इधर घटना के बाद मृतक के भाई नारायण ने अदालत के इस्तगासे से 15 जून को थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि मृतक की पत्नी टीना पुत्री कैलाश गाडरी ने मदन को जहर की गोलियां खिला दी थी. 3 जून को हुई इस घटना से पहले एक जून को ही टीना अपने पीहर से ससुराल आई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। वहीं तफ्तीश में वंदना उर्फ टीना पर लगे आरोप प्रमाणित पाये जाने पर पुलिस ने उसे पति को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पति ने मांगी थी दर्द की दवा

वंदना उर्फ टीना से पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना के दिन 3 जून को मदन के हाथ-पैर दर्द कर रहे थे, इसके चलते उसने पत्नी वंदना से दर्द के लिए गोली मांगी थी. ऐसे में टीना ने उसी समय मदन को रास्ते से हटाने का मौका देखते हुए टेबलेट के बजाय सल्फास की गोली दे दी. मदन ने पत्नी पर विश्वास करते हुए सल्फास की गोली को टेबलेट मानकर खा लिया और कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी.

वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि टीना व मदन का विवाह आंटा-सांटा प्रथा के तहत हुआ था। मदन की बहन की शादी वंदना के भाई के साथ की हुई थी। टीना उर्फ वंदना का इस वारदात को अंजाम देने के पीछे अपने भाई का रिश्ता यथावत बनाये रखने व स्वयं के द्वारा अन्यत्र नाता विवाह करने पर झगड़ा राशि चुकाने से बचने का भी उद्देश्य था.

Tags :
Bhilwarabhilwara crime newsBhilwara newsBhilwara policehusband wife caseक्राइम भीलवाड़ाभीलवाड़ाभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पति-पत्नीभीलवाड़ा पुलिस
Next Article