Bhilwara Crime: बदमाशों को नहीं पुलिस का कोई डर, बुजुर्ग दंपति को घायल कर घर से लूटे जेवरात
Bhilwara Crime: प्रेम कुमार गढ़वाल। जिला पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। हर दिन अपराधी नये अपराध को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस न तो अपराधियों को पकड़ पा रही है और न ही अपराधों पर अंकुश लगा पा रही है। ऐसे में अपराधी बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात जिले के जडाणा गांव में हुई, जहां एक मकान में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती पर धारियों व लाठियों से हमला कर सात तोला सोना और चांदी के गहने लूट लिये।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये, वहीं पीड़ित दंपती को पहले करेड़ा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दंपती के बेटे ने पुलिस को वारदात की रिपोर्ट दी है। उधर, इस वारदात के बाद जड़ाना व आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है। जड़ाना निवासी लेहरुलाल गाडरी ने बताया कि उसके पिता प्यारेलाल गाडरी 65 व मांता डाली देवी शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सो गये। प्यारेलाल कमरे के बाहर, जबकि डाली देवी कमरे में सो रही थी। रात डेढ़ बजे चार से पांच बदमाश घर में घुस आये। इन बदमाशों ने कमरे के बाहर सो रहे प्यारेलाल पर लाठियों व धारियों से हमला कर कानों की मुरकियां लूट ली। प्यारेलाल के सिर में गंभीर चोट आई। एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।
गांव में दहशत का माहौल
प्यारेलाल की चीख सुनकर नींद से उठी डाली देवी पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया और उसके कानों में पहनी सोने की झुमरियां, टोप्स, रामनामी-मांदलिया, नथ और हाथ के कंगन लूट लिये। इतना ही नहीं बदमाशों ने मकान की तलाशी लेकर बक्से में रखा सोने का बोर, चांदी की कनगती लूट ली। इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये। इसके बाद परिजन, दंपती को करेड़ा अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। दंपती का उपचार किया जा रहा है। उधर, दूसरी और इस वारदात के बाद जडाना व आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है।