राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा में ट्रक की टक्कर से टैंकर में लगी आग...जिंदा जला ट्रक ड्राइवर !

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में लाडपुरा चौराहे के पास ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी, हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया।
05:36 PM Mar 21, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara Accident News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Bhilwara Accident News) यह हादसा लाडपुरा पुलिया के पास हुआ, जहां एक ट्रक ने दो टैंकरों को टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ट्रक- टैंकर भिड़ंत, जिंदा जला ड्राइवर

भीलवाड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां मांडलगढ़ इलाके में लाडपुरा चौराहे के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने दो टैंकरों को टक्कर  मार दी। टक्कर के बाद तीनों ही गाड़ियों में आग लग गई, लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की। मगर आग कुछ ही देर में तीनों वाहनों में फैल गई, आग लगने से ट्रक का फाटक भी लॉक हो गया। इससे ड्राइवर नीचे नहीं उतर पाया और ट्रक में ही जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।

गनीमत रही खाली था डीजल टैंकर

हादसे को लेकर सामने आया है कि ट्रक राख से भरा हुआ था, जो चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रहा था। लाडपुरा चौराहे के पास ट्रक ड्राइवर वाहन से संतुलन खो बैठा। इसके बाद ट्रक ने पास चल रहे दो टैंकर को टक्कर मार दी। इनमें एक टैंकर डीजल खाली कर लौट रहा था। जबकि दूसरा सीमेंट ब्लकर टैंकर था। ट्रक की टक्कर के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। हाई-वे पर तीन वाहनों को जलते देख दूसरे वाहन भी रुक गए, हाई-वे जाम हो गया।

एक घंटे बाद बुझ पाई आग

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिसने वाहनों को साइड कर जाम खुलवाया। पुलिस के मुताबिक चित्तौड़ में एक हादसे के बाद ट्रैफिक को लाडपुरा की तरफ डायवर्ट कर निकाला जा रहा था, जिससे यहां जाम लग गया और इसी बीच ट्रक और टैंकर की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों वाहनों में आग लग गई और ट्रक चालक की मौत हो गई। करीब एक घंटे मशक्कत के  बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद हाई-वे पर वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बाइक से लड़कियों के नजदीक आता...स्टंट कर भाग जाता ! फिर कैसे पहुंचा हवालात?

यह भी पढ़ें: पाली में पैंथर ने ली भेड़पालक भोलाराम की जान, विधानसभा में उठी मुआवजा देने की मांग

Tags :
Bhilwara Accident newsBhilwara newsBhilwara News RajasthanRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में आग में जिंदा जला ट्रक ड्राइवरभीलवाड़ा में ट्रक टैंकर भिड़ंतराजस्थान न्यूज़
Next Article