Bhilwara: अजमेर- भीलवाड़ा NH पर घना कोहरा...बस-ट्रक सहित 12 वाहन आपस में टकराए, घंटों बाद खुला जाम
Bhilwara Accident News: राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी के बीच घना कोहरा भी छा रहा है। आज (Bhilwara Accident News) सुबह घने कोहरे की वजह से भीलवाड़ा- अजमेर हाई-वे पर 12 से ज्यादा वाहन भिड़ गए। इनमें एक यात्री बस और ट्रक भी शामिल है। एक के बाद एक वाहनों के भिड़ने की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं हाई-वे पर लंबा जाम भी लग गया। जिसे खुलवाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हाई-वे पर टकराई 12 गाडियां
भीलवाड़ा अजमेर हाई-वे पर कोठारी नदी की पुलिया पर सुबह घना कोहरा छाया। इसकी वजह से विजिबिलिटी 20 मीटर भी नहीं रह गई। घने कोहरे के चलते हेडलाइट जलाने के बावजूद वाहन नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से एक ही लेन पर चल रहे दो वाहन भिड़ गए। इसके बाद पीछे से आ रही बस, ट्रक सहित 10 अन्य वाहन भी एक- दूसरे से भिड़ गए। जिसकी वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वाहनों के टकराने से हाई-वे पर लगा जाम
हाई-वे पर घने कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई वाहनों में भिड़ंत के बाद वाहन फंस गए, जिससे हाई-वे जाम हो गया। एक ट्रक में चालक फंस गया, जिसे निकालने में भारी मशक्कत हुई। इस बीच हाई-वे पर वाहनों के भिड़ने और जाम लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को भी हाई-वे पर ट्रैफिक बहाल करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक डेढ़ घंटे बाद हाई-वे पर जाम खुला।
पुलिस ने खुलवाया हाई-वे का जाम
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर का कहना है कि हाई-वे पर वाहनों के भिड़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी थी। इसलिए गनीमत से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपस में टकराई गाड़ियों को हटवाया। इसके बाद हाई-वे पर लगा जाम खुलवाया गया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: RAS मेंस 2023 में 2168 कैंडिडेट सलेक्ट... RPSC ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट ?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: शिक्षकों के तबादलों से कब हटेगा बैन? राजस्थान के 2 लाख शिक्षक 6 साल से कर रहे इंतजार !
.